उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बना लखनऊ सदर, इलाके में अब तक 59 लोग Covid 19 पॉजिटिव  प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पास 2 मरीज लखनऊ में

Listen to this article

 

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बना लखनऊ सदर, इलाके में अब तक 59 लोग Covid 19 पॉजिटिव  प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पास 2 मरीज लखनऊ में

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर का सदर इलाका प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। अब तक यहां से 59 कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं। बुधवार को सदर इलाके से एक ही दिन में 28 केस सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने पहरा और कड़ा कर दिया है। इसके तहत पूरे सदर इलाके को तीन भागों में बांटा गया है। इसके अलावा सील इलाके का दायरा 200 से 300 मीटर तक बढ़ाने को लेकर मैपिंग की जा रही है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि पहले चरण में सील इलाके में प्रत्येक घर के एक सदस्य का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 38 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गोंडा जिले में में भी एक मरीज की पुष्टि हुईं हैं।
लखनऊ में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है।7 कोरोना पॉजिटिव आगरा में भर्ती है।प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 843 हुईहै।
यूपी के 506 कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात से यूपी के 49 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुँच चुका है।

बीबीडी कॉलेज में 15 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
चिनहट स्थित बीबीडी कॉलेज में सदर कैंट के रखने वाले 15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 4 बच्चे और 8 महिलाएं भी शामिल हैं। चारों बच्चें 10 वर्ष की आयु से ऊपर के हैं। क्वारंटाइन के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी के भोजन की व्यवस्था की गई।
*बीबीडी कॉलेज में 15 लोगों को किया गया क्वारंटाइन*
चिनहट स्थित बीबीडी कॉलेज में सदर क15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 4 बच्चे और 8 महिलाएं भी शामिल हैं। चारों बच्चें 10 वर्ष की आयु से ऊपर के हैं। क्वारंटाइन के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी के भोजन की व्यवस्था की गई।

*और सीडीआरआई में हुआ करार, मिलकर करेंगे कोरोना की दवा को तैयार*
राजधानी लखनऊ में कोविड 19 से लड़ने के लिए शहर के दो बड़े संस्थान साथ आए हैं. शहर की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट ने कोरोना बीमारी की प्रभावी दवा बनाने के लिए एमओयू साइन किया है. संस्थान के निदेशक प्रो. तपस कुंदू ने बताया कि एमओयू के तहत किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल से आरएनए अलग करके संस्थान को देंगे।इसके बाद हम उसकी सीक्वेंसिंग कर प्रभावी दवा तैयार करेंगे. वहीं, केजीएमयू के कुलपति डॉ एम एलबी भट्ट ने कहा कि दोनों संस्थानों का संयुक्त प्रयास बीमारी से लड़ने में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। लखनऊ में इसके पूर्व एक पैथालॉजी को सीज किया जा चुका है ।दवा मार्केट भी 2 दिन बंद रहा। घर के शहर के मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक और कर्मचारी जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए उन सब कवरन्टीन या जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स