जनपद में आवासितअन्य प्रदेशों के निवासियों ,विदेशी नागरिकों को भोजन, चिकित्सा ,सुरक्षा जैसी परेशानियां ना हो इसकी देखरेख के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी बनाया है

Listen to this article

 

जनपद में आवासितअन्य प्रदेशों के निवासियों ,विदेशी नागरिकों को भोजन, चिकित्सा ,सुरक्षा जैसी परेशानियां ना हो इसकी देखरेख के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी बनाया है

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जनपद में आवासित अन्य प्रदेशों के निवासियों, विदेशी नागरिकों के भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा आदि संबंधी कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस कार्य के प्रभावी अनुश्रवण हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों, सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव (मोबाइल नंबर 9450 917204) एवं उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, उन्नाव (मोबाइल नंबर 8528429613) को नामित किया गया है। उपरोक्त संबंधित किसी भी समस्या के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर बने कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0515-2822114 है, पर भी संपर्क किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि जनपद उन्नाव में अन्य प्रदेश के निवासियों/ विदेशी नागरिकों जिन्हें भोजन, सुरक्षा एवं चिकित्सा आदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसके निराकरण हेतु दिए गए नंबरों पर संपर्क करना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन बॉक्स