बिना बिल वाउचर के दवाओं की बिक्री होती है।

Listen to this article

 

 

बिना बिल वाउचर के दवाओं की बिक्री होती है।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव ।
बांगरमऊ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल) के सामने स्थित एक चर्चित मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ व मिलीभगत से अधिकतम खुदरा मूल्य (प्रिंट रेट) पर मनमाने ढंग से बिना कोई बिल वाउचर के दवा बेची जा रही है। विभागीय अधिकारियों को हर माह चढ़ावा देने के कारण शिकायत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
बांगरमऊ नगर मैं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर जो पिछले कई वर्षों से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस मेडिकल स्टोर के चर्चा में बने रहने का प्रमुख कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले रोगी बताते हैं कि संचालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों अधिकारियों से गहरी सांठगांठ है । और अधिकारियों से दुरभिसंधि व साठगांठ के कारण मेडिकल संचालक मनमाने ढंग से बिना बिल वाउचर के दवाओं की बिक्री करता है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कुछ ऐसी प्रतिबंधित दवाएं जो हर मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलती लेकिन इस मेडिकल स्टोर पर मनमाने दाम पर मिल जाती हैं। इस मेडिकल स्टोर संचालक की कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से शिकायत की जाती रही है लेकिन नीचे से ऊपर तक सांठगांठ व मिलीभगत होने के कारण आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते मेडिकल स्टोर संचालक के हौसले बुलंद हैं और वह मनमाने ढंग से दवाओं की बिक्री कर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाल रहा है। नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारियों से शीघ्र मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स