पूरे जनपद में धारा 144 लागू घरों से निकलने पर होगी कार्यवाही कोरोना मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कंप 1 किमी क्षेत्र सीज

Listen to this article

 

पूरे जनपद में धारा 144 लागू घरों से निकलने पर होगी कार्यवाही कोरोना मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कंप 1 किमी क्षेत्र सीज

https://youtu.be/lzympk6cxbA

 

  शहर के किला क्षेत्र को एक किलोमीटर की त्रिज्या में पूर्णत बैरिकेडिंग कर किया गया सीज

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। गुरूवार को शहर में कोरोना मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने क्षेत्र के 1 किमी क्षेत्र को सीज कर दिया गया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव के द्वारा बताया गया है कि दिनांक 16 अप्रैल 2020 अदनान पुत्र अबरार उम्र 21 वर्ष निवासी किला क्षेत्र जिला उन्नाव को कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है तथा यह भी बताया है कि अदनान किला क्षेत्र में कामरान के घर में रहते थे इनके आवास के जिरोइंग करते हुए 1.00 किलोमीटर की त्रिज्या में पूर्णतः बैरिकेडिंग लगा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने इसी के क्रम में किला क्षेत्र जिसके चलतेे कामरान के घर को जिरोइंग करते हुए 1.00 किलोमीटर की त्रिज्या को 16 अप्रैल 2020 को मध्यान्ह 10ः00 बजे से 30 अप्रैल 2020 को मध्यान्ह 12ः00 बजे तक अस्थाई रूप से सील किए जाने के सख्त आदेश दिए हैं। सदर विधायक पंकज गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ स्थानीय निरीक्षण कर सभी ऐसे क्षेत्रों को, जिसमें आना-जाना सम्भव था, उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में इस क्षेत्र में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने आवास में ही रहेंगे। आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 (पन्द्रह) में पदत्त व्यवस्था के अनुसार भारतीय दंड संहिता (अधिनियम संख्या-45, सन् 1850) धारा- 188 के अधीन दंडनीय कोई अपराध किया समझा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी अपरिहार्य स्थिति में इस अधिसूचना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0515-2840512 अथवा इंट्रीग्रेटेड राहत कंट्रोल रूम नंबर 0515-2820707 अथवा डॉ0 आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मोबाइल नंबर 8005192700 से संपर्क कर सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित को इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवधि में क्षेत्र के कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रवि वर्मा, चकबंदी अधिकारी, सदर उन्नाव को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित करते हुए आदेशित किया है कि वह प्रतिबंधात्मक अवधि तक क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स