मुरादाबाद घटना में 17 लोग गिरफ्तार, इनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल

Listen to this article

 

मुरादाबाद घटना में 17 लोग गिरफ्तार, इनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

इनके विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा क्रिमिनल लाॅ अमेण्डमेंट एक्ट के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया

https://youtu.be/TpnjxPhStNE

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश
जनपद मुरादाबाद में बुधवार स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर्स व कर्मियों, सफाई अभियान से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर कतिपय लोगों द्वारा हमला किये जाने की घटना में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।
यह जानकारी देते हुए गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन 17 लोगों के विरुद्ध आई0पी0सी0 की धारा 147, 148, 149, 188, 269, 270, 332, 353, 307, 504, 427, 506, 34, 323 तथा 324 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध क्रिमिनल लाॅ अमेण्डमेंट एक्ट की धारा-7, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा-3, आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-51 तथा महामारी अधिनियम की धारा-3 के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स