मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने लाकडाउन 2 के लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने लाकडाउन 2 के लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के सदस्यों की बैठक कर कहा कि जो प्रधानमंत्री ने देश के नाम संदेश दिया है उसी क्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश आ गए हैं । जिसके तहत दो चरणों में कार्रवाई करनी है उनका 3 मई तक सख्ती से पालन कराना है ।20 तारीख से कतिपय शर्तों के साथ कुछ क्षेत्र में इकोनामिक एक्टिविटीज को बढ़ाया जाएगा ।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा में प्राविधिक व्यवसायिक शिक्षा में मेडिकल में भी इसकी व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं ।इसे एक स्थाई व्यवस्था के रूप में छात्रों के हित में लागू किया जाए। ऑनलाइन व्यवस्था को बृहद रूप लागू करने के लिए विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अब तक 31949 ही कंटेंट तैयार कर लिया गया है 229000 छात्रों को डाउनलोड कर पहुंचा दिया गया 75225 ऑनलाइन क्लासेज संपादित की जा चुकी है 55046 ऑनलाइन फैकल्टी में भाग ले चुकी है।यूपी बोर्ड स्कूलों में व्हाटसएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए दीक्षा पोर्टल व माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट व वीडियो को पहले डाउनलोड करना होगा। पढ़ाई के तरीके व अन्य निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए सबसे पहले डीआईओएस के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें सब तय करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान कितना पाठ्यक्रम पूरा करना है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध ई बुक व दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध विषयवार वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षकों को उपलब्ध कराना होगा। हर स्कूल को समयसारिणी बनानी होगी और सुबह 8 से 2 बजे तक डेढ़ से दो घण्टे के पीरियड में विषयवार पढ़ाई करवानी होगी।सभी विषय शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों के साथ अलग व्हाट्सग्रुप बनाना होगा। समयसारिणी सभी विद्यार्थियों को भेज दी जाएगी ताकि वे उस समय पर ऑनलाइन रहें। सभी शिक्षक पाठ्ययेाजना बनाएंगे और उसी के मुताबिक ई कंटेंट या वीडियो एक दिन पहले ही विद्यार्थियों को भेजेंगे और समयसारिणी के मुताबिक अपने विषय से संबंधित सवालों का समाधान करेंगे। इस दौरान वे विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी देंगे। इसी समय वे विद्यार्थियों को गृह कार्य भी देंगे और फोटो के माध्यम से उसे वापस भी मंगवाएंगे। इस दौरान छोटे-छोटे टेस्ट भी लिए जा सकते हैं। मॉनिटरिंग के लिए कुछ ग्रुप में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस भी रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स