मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के जिला अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रधानमंत्री द्वारा लाख डाउन बनाए जाने की स्थिति में निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं

Listen to this article

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के जिला अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रधानमंत्री द्वारा लाख डाउन बनाए जाने की स्थिति में निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेशभर के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि
तबलीगी जमात के लोगों को लगातार करें क्वॉरेंटाइन ।
जमात के छुपे हुए लोगों को ढूंढ कर निकालें और कार्रवाई करें ।
शेल्टर होम में मौजूद लोगों को राहत दें।14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहे लोगों को चिकित्सा परीक्षण के बाद घर भेजने की तैयारी करें। उन्होंने का कहा कि सभी जिले के अधिकारी टीम भावना की तरह कार्य करें।और हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर कड़ी नजर रखें। सख्ती से लाक डाउन का पालन कराएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहे अधिकारी खुद निगरानी करते रहें।

विज्ञापन बॉक्स