शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने जारी के निर्देश

Listen to this article

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने जारी के निर्देश

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आयुष मंत्रालय ने निर्देश जारी कर कहा है कि पूरे दिन गर्म पानी पीते रहिए और नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम और ध्यान कीजिए।
घर में मौजूद हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन आदि मसालों का प्रयोग भोजन बनाने में कीजिए।
जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम है वो च्यवनप्राश का सेवन करें। अगर शुगर के मरीज हैं तो शुगर फ्री  च्यवनप्राश लें।
तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सौठ पाउडर( नहीं है तो सूखी अदरक को पीस कर चूरन बना लें) और मुनक्के से बनी काली चाय को दिन में एक से दो बार पीजिए।
इस चाय में चीनी की बजाय गुड़ का उपयोग करें, इसे बेहतर बनाने के लिए नींबू का रस भी मिल सकते हैं।
सुबह और शाम अपने दोनों नथुनों में तिल या नारियल का तेल या घी लगाएं।
अगर व्यक्ति सूखी खांसी से परेशान है तो दिन में 1 बार पुदीने की ताजा पत्ती या अजवाइन के साथ भाप जरूर ले।
खांसी या गले में खराश होने पर दिन में 2-3 बार प्राकृतिक शक्कर या शहद के साथ लौंग का पाउडर का सेवन करें।हल्दी वाला गर्म दूध पिएं। इन उपायों के करने से व्यक्ति अपने को उक्त घातक संक्रमण होने से बचा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स