कोविड-19 की आपदा के दृष्टिगत लॉक डाउन अवधि के दौरान जनपद लखनऊ में निर्धन/असहाय व श्रमिक वर्ग कुल 16,11,779 लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया 

Listen to this article

 

कोविड-19 की आपदा के दृष्टिगत लॉक डाउन अवधि के दौरान जनपद लखनऊ में निर्धन/असहाय व श्रमिक वर्ग कुल 16,11,779 लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया 

निर्धन/असहाय व श्रमिक वर्ग के 36232 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया  जनपद के 6,22,025 कार्ड धारकों को पी0डी0एस0 दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया गया। जिसमे 1,22,723 कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया। कलेक्ट्रेट में स्थापित आपदा प्रबंधन हाईटेक कन्ट्रोल रूम से अभी तक 6635 कॉल्स का निस्तारण सुनिश्चित कराया गया

अभिषेक प्रकाश जिलाधिकारी लखनऊ

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड – 19 के दृष्टिगत जनपद में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत जनपद में आवासित निराश्रित, निर्धन/असहाय व श्रमिक वर्ग के लोगो को भोजन की व्यवस्था कराने के उद्देश्य से जनपद में 15 कम्युनिटी किचन नगर क्षेत्र में व 5 कम्युनिटी किचन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गए थे। उक्त कम्युनिटी किचन ज़िला प्रशासन, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण व स्वंयसेवी संगठनों के माध्यम से संचालित किये जा रहे है। ताकि सम्पूर्ण जनपद में किसी को भी भूखा न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन निरन्तर प्रयास कर रहा है कि इस संकट के समय मे कोई भी भूखा न रहे और उसकी जरूरत की चोज़ो को उन तक सरलता से पहुँचाया जा सके।कम्युनिटी किचन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोगो को खाना उपलब्ध कराते है। परन्तु ज़िला प्रशासन द्वारा जनपद वासियो के सहयोग करने के लिए एक अतिरिक्त किचन की स्थापना की गई है जो शाम 6 बजे से देर रात तक कार्यरत रहता है। शाम के समय मे जिन लोगो के द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम या फिर तहसीलों के कन्ट्रोल रूम में कॉल करके भोजन की आवश्यकता बताई जाती है तो उनको रात में भी भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भोजन के साथ साथ निर्धन और असहाय वर्ग के लोगो को 15-15 दिन के कच्चे राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे है, ताकि लोगो को अपने परिवार का भरण पोषण करने में कोई असुविधा न हो। उक्त राशन के पैकेट में आलू, चावल, आटा, दाल, खाद्य तेल, नमक, साबुन, सब्ज़ियां आदि चीज़े उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ज़िला प्रशासन, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण व स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा नगर क्षेत्र कुल 9,47,692 लंच पैकेट और नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा 18748 परिवारों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया जा चुका है।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलों और स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से कुल 6,64,087 लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। जिसमे तहसील सदर व विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा 3,42,400 लंच पैकेट, तहसील सरोजनीनगर के द्वारा 1,50,000 लंच पैकेट, तहसील मोहनलालगंज द्वारा 73510 लंच पैकेट, तहसील मलिहाबाद के द्वारा 56800 लंच पैकेट और तहसील बक्शी का तालाब के द्वारा 41777 लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों के द्वारा कुल 17484 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया। जिसमें तहसील मोहनलालगंज द्वारा 8020 परिवारों को, तहसील सदर द्वारा 5100 परिवारों को, तहसील सरोजनीनगर के द्वारा 2149 परिवारों को, तहसील बक्शी का तालाब के द्वारा 1565 परिवारों को और तहसील मलिहाबाद के द्वारा 650 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 की आपदा के दृष्टिगत लॉक डाउन की अवधि के दौरान आम जन को राशन की पूर्ति के लिए माननीय मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार जनपद की समस्त उचित दर की सरकारी दुकानों पर राशन का वितरण कराया जा रहा है। राशन वितरण में पारदर्शिता रखने के लिए गठित किये गए प्रवर्तन दस्तो के द्वारा निरन्तर राशन वितरण का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी के अनुशार अभी तक कुल 6,22,025 कार्ड धारकों को राशन का वितरण कराया जा चुका है। जिसमे कुल 1,22,723 कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन क् वितरण किया गया। जिसमें मनरेगा के 44183 जाबकार्ड धारकों को, 40284 अन्त्योदय कार्डधारकों को, 9195 श्रम विभाग में पंजीकृत कार्ड धारकों को और 29061 नगर निगम में पंजीकृत कार्डधारकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी नें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण का विवरण देते हुए कहा कि
नगर की 640 उचित दर दुकानों में कुल 3,37,323 कार्डधारकों को राशन का वितरण सुनिश्चित कराया गया। उन्होंनें बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील सरोजनीनगर के द्वारा 40202 कार्ड धारकों को, तहसील मलिहाबाद में 65942 कार्डधारकों को, तहसील मोहनलालगंज में 85842 कार्डधारकों को, तहसील बक्शी का तालाब में 42678 कार्डधारकों को और तहसील सदर में 50038 कार्डधारकों को कुल 2,84,702 कार्ड धारकों को राशन का वितरण सुनिश्चित कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद वासियो की समस्याओं का समय से निस्तारण के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में उच्चीकृत आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उक्त कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जनपद वासियो की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। उक्त कन्ट्रोल रूम में 14 अटेंडेंट के द्वारा जनपद वासियो से संवाद कर के उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।
उनके अनुसार अभी तक कुल 7303 कॉल्स का निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। जिसमें सबसे अधिक भोजन और राशन की उपलब्धता से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई।उनका कहना था कि इस संकट की घड़ी में जनपद वासियो को घबराने की बिल्कुल भी ज़रूरत नही है। ज़िला प्रशासन के द्वारा जनपदवासियो के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होनें जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा से लड़ने के लिए सहयोग करे, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करे और अपने आस पास के लोगो को भी इसका अनुपालन करने के लिए जागरूक करें। हर प्रकार की समस्या के लिए जिला प्रशासन सदैव आप के साथ है, सभी कन्ट्रोल रूम के नम्बर जारी किए जा चुके है, कोई भी आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को सूचित करें, घर बैठे आप की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स