प्रयागराज मे दारोगा की बहन पर तेजाब फेंकने की धमकी, फौजी पर केस दर्ज

Listen to this article

 

प्रयागराज मे दारोगा की बहन पर तेजाब फेंकने की धमकी, फौजी पर केस दर्ज 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

शादी न करने पर एक महिला दारोगा की बहन को जान से मारने व चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में फौजी मोहित पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।पीडि़ता मूलरूप से कानपुर के कठारा की निवासी है। यहां बैंक रोड पर अपनी दारोगा बहन व भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उसका आरोप है कि करीब सात साल पहले कानपुर रेलवे स्टेशन पर बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित रघुरामपुर निवासी मोहित से मुलाकात हुई। दोनों से फोन पर बातचीत होती रही। दोस्ती होने के कुछ दिन बाद एक महिला का फोन आया और उसने खुद को मोहित की पत्नी बताते हुए कहा कि तीन बच्चे हैं। तब छात्रा ने बातचीत करना बंद कर दिया।कुछ साल बाद मोहित ने फिर उसके पास फोन किया और बताया कि उसका भारतीय सेना में चयन हो गया है। पोस्टिंग भी कानपुर में मिली है। फोन पर ही पत्नी की मौत होने और खुद के बीमार होने का बहाना बनाकर उसने छात्रा को अपने पास बुलाया और वीडियो बना लिया। वह मिलने गई तो शादी का दबाव बनाया और न मानने पर तेजाब फेंकने, वीडियो वायरल कर बदनाम करने की भी धमकी दी और घरवालों को भी धमकाया। इस पर पीडि़ता ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी।इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपित इस वक्त राजस्थान में तैनात है।

विज्ञापन बॉक्स