लखनऊ में मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी पास बनवाकर मेडिकल स्टोर बंद करने पर होगी कार्रवाई

Listen to this article

 

लखनऊ में मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी पास बनवाकर मेडिकल स्टोर बंद करने पर होगी कार्रवाई 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लॉकडाउन में दवा उपलब्धता बरकरार रखने के लिए व्यवसाइयों को पास जारी किए गए हैं। मगर, कई मेडिकल स्टोर संचालक पास बनवाकर दुकानें बंद किए हैं। शनिवार को निरीक्षण में यह खुलासा हुआ। लिहाजा, नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। इसके बाद लाइसेंस िनलंबन की कार्रवाई की जाएगी।ड्रग इंस्पेक्ट बृजेश कुमार के मुताबिक करीब चार हजार दवा दुकानदारों को पास जारी िकया गया है। यह दुकानें शहर के हर क्षेत्र को कवर करती हैं। दवा, सैनिटाइजर, मास्क की उपलब्धता बरकार रहे, इसलिए मेडिकल स्टोर खोलना अनिवार्य है। साथ ही घर-घर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सख्त िनर्देश के बावजूद तीन मेडिकल स्टोर बंद मिले। इस दौरान संचालकों को नोटिस जारी की गई है। सही जवाब न मिलने पर लाइसेंस काे निलंबित किया जाएगा।शनिवार को 48 मेडिकल स्टोर पर छापमारी की गई । ड्रग इंस्पेक्ट बृजेश कुमार के मुताबिक निरीक्षण में जनता फार्मेसी, आरएमएल मेडिकल स्टोर विभूति खंड व बीआर मेडिकल्स बंद पाई गई है। इन्हें नोटिस जारी किया गया। शेष सभी मेडिकल स्टोर पर सेनेटाइजर, मास्क की उपलब्धता जांची गई। इसमें मेडिकल स्टोरों से डोर टू डोर दवा भेजी गई। इसमें 653 लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई गई।लखनऊ स्‍मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्‍मार्ट सिटी मिशन की मास्‍टर सिस्‍टम इन्‍टीग्रटर परियोजना के अंतर्गत कोरोना महामारी से निपटने के लिए मंडलायुक्‍त मुकेश मेश्राम ने शनिवार को इपिडेमिक रिस्‍पांस सेंटर ईआरसी का उद़घाटन किया।