अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन में की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भीें मौजूद रहे

Listen to this article

https://youtu.be/oHV9yXEU–4

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन में की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भीें मौजूद रहे-

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

आप पर प्रमुख सचिव ग्रहण अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि चीन से कई लोगों का मोहभंग हो रहा है इसलिए अब प्रदेश में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तैयारी की जाए।मुख्यमंत्री ने मंडी समितियों में आदेश दिया है कि हर जनपद में मंडियों में सुबह भीड़ होती है, उन सभी जगहों पर बाजारों में अलग-अलग दुकाने लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।सोशल मीडिया में फूड पैकेट बांटने की जो कुछ समस्याएं सामने आई हैं उसमें सकारात्मक रूप से पहल कर आगे बढ़ाया जाए। अपर सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो होम क्वॉरेंटाइन में समय पूरा कर चुके हैं उनके घर भेजा जाए और उसकी व्यवस्था राजस्व विभाग कर रहा है और उन्हें राशन भी मुहैया कराया जाए और कहीं अव्यवस्था ना होने पाए।
श्री अवस्थी कहा कि प्रदेश में अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की जा रही है जो कानपुर की एक घटना थी उसमें आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के जुम्मेदार अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं।अब तक 16000 से ज्यादा एफआईआर और 40142 लोग गिरफ्तार करके छोडे गए हैं।अब तक शमन शुल्क जमा करके करोड़ों रुपए आ चुके हैं, अब तक 393 लोगों के खिलाफ 495 एफआईआर दर्ज की गई है, 255 में फेक न्यूज़ पर कार्यवाही की गई है।तबलीगी जमात के एक-एक आदमियों को चेक करके उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।प्रथम चरण का राशन वितरण पूरा कर लिया गया है दो करोड़ 86 लाख से ज्यादा लोगों को राशन पहुंचा दिया गया है।कम्युनिटी किचन में बन रहे खाने को अनावश्यक वेस्ट ना करें और बिना अनुमति के ना बाँटे, गैरजरूरी जगहों पर भी खाना न बांटा जाए।906 आटा मिल चालू कर दी गई है 235 दाल मिलें चालू कर दी गई हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद नें प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस केसेस की संख्या 550 हो गई है जो प्रदेश के 41 जनपदों से हैं प्रदेश में हॉटस्पॉट इलाकों के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की ही यह संख्या बढ़ रही है इनमें से 47 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पीलीभीत जनपद में दो केस थे, कोई नया केस सामने नहीं आया था, दोनों ही मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, अब उस जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं रह गया, पीलीभीत जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है, इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी जाती है।कहा कि प्रतिदिन हम 2000 सैंपल टेस्ट करने के लिए भेजे जा रहे हैं, 1980 सैंपल की टेस्टिंग कल हुई है, इसकी संख्या पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ गई है, 1800 1805 145 इस टोल फ्री नंबर पर टेलीकंसल्टेशन शुरू हो गया है, इस पर लोगों ने फोन कर डॉक्टरों से सलाह मशवरा शुरू कर दिया है।उन्होंनें बताया कि आईसीएमआर के द्वारा उत्तर प्रदेश में पुल टेस्टिंग की परमिशन मिल गई है। अब इसमें पूरी टेस्टिंग भी शुरू करने जा रहे हैं ।कई सैंपल को एक साथ पूल करके टेस्ट किया जाता है। एक साथ इसमें 10 लोग एक साथ उनका टेस्ट किया जाता है अगर उसमें से किसी का भी अगर पॉजिटिव आता है तब हमें अलग-अलग चेक करना पड़ेगा अन्यथा वह सभी नेगेटिव मान ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पहला राज्य है जहां पूल टेस्टिंग की मंजूरी दी गई है।
307 तबलीगी जमात के लोग अब तक सामने आए हैं।

विज्ञापन बॉक्स