पतावर में आग लगने से मासूम की दर्दनाक मौत

Listen to this article

 

https://youtu.be/zsSE5tYeXSs

 

पतावर में आग लगने से मासूम की दर्दनाक मौत

 

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिरिकपुर के मजरा तन्नागाड़ा के निकट आज दोपहर अचानक पतावर में आग लग गई। पतावर के बीच फसे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हँसते खेलते बालक की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
ग्राम जिरिकपुर के मजरा तन्नागाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र तेज्जा की पुत्री शांती बीते होली के त्यौहार पर अपनी ससुराल हीरा रोशनपुर थाना बिलग्राम हरदोई से अपने मायके तन्ना गाड़ा आई थी। उसके साथ उसके तीन बच्चे पूजा 10 वर्ष, महिमा 8 वर्ष व पुत्र शिवा 6 वर्ष भी आए थे।
ग्राम तन्नागाड़ा से मात्र 20 कदम की दूरी पर गांव के कई लोगों की पतावर जमा थी। आज दोपहर अचानक पतावर में आग लग गई। ऊंची लपटें देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। उधर सूचना पर फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंची और पानी की बौछार से आग बुझा दी । आग बुझाने के बाद फायरबिग्रेड वापस चली गई। इसी बीच प्रकाश को पता चला कि उसका नाती शिवा गायब है। परिजन शिवा की खोज करने में जुट गए। तभी जली हुई पतावर की राख में किसी ग्रामीण की नज़र पड़ी । राख में किसी बच्चे का जला भुना शव पड़ा था ।बच्चे का शव सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े । मौके पर पहुँचे प्रकाश ने शव की शिनाख्त शिवा के रूप में की । शिवा की दर्दनाक मौत की खबर से मां शांति की चीखें निकल पड़ी। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बालक शिवा आखिर पतावर तक कैसे पहुंचा ! घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल मौके पर जा पहुंचे। मृतक के नाना प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। हँसते खेलते बालक की दर्दनाक मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया ।

विज्ञापन बॉक्स