मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बहुत ही महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। जिनमें किसानों के लिए खेती में हार वेस्टिंग और कटाई के चल रहे काम को बहुत ही महत्वपूर्ण है बताते हुए गानों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए।

Listen to this article

https://youtu.be/h4z7_KHPHxY

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बहुत ही महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। जिनमें किसानों के लिए खेती में हार वेस्टिंग और कटाई के चल रहे काम को बहुत ही महत्वपूर्ण है बताते हुए गानों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए।

 

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी नें आज पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने कृषि विभाग और एपीसी के निर्देश दिया है कि किसानों को हार्वेस्ट इन के लिए आवागमन भी किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस पर स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी किए जाए। मंडी की व्यवस्था को और सुचारू बनाया जाए ।एमएसपी हर किसानों को जरूर उपलब्ध हो जाए इसके माध्यम से अगर खरीद वैकल्पिक गांव में खेत पर ही अगर हो जाए तो उसे भी प्रोत्साहित किया जाएगा । गृह सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा अगर कंपनियों को गांव में ही जाकर खरीद करने की व्यवस्था हो सके तो उन्हें महत्वपूर्ण मंजूरी दी जाएगी।कहा कि लगभग 30 से 40 प्रतिशत कटाई हो चुकी है अगर किसानों को अपना खाद्यान्न मंडी पहचाना हो तो उन्हें कोई असुविधा ना हो। गृह सचिव श्री अवस्थी के अनुसार मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही शिक्षा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं टेक्निकल एजुकेशन वोकेशनल एजुकेशन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रकार की शिक्षा में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उसे व्यवस्थित कर वृहद रूप से आगे बढ़ाया जाए। ताकि जो बच्चे हैं उनके भविष्य पर कोई प्रभाव न पड़े ।सीएसजेएम कानपुर यूनिवर्सिटी में अब तक 225 कोर्स इसको ऑनलाइन शुरू कर दिया है 4000 स्टूडेंट को ऑनलाइन मटेरियल उपलब्ध कराया गया। विभिन्न तकनीकी सॉफ्टवेयर से यह शिक्षा दी जा रही है।सभी यूनिवर्सिटी में ई टाइम टेबल बना दिया गया है सभी विश्वविद्यालयों में व्यवस्था लागू कर दी गई है जिससे उच्च स्तर पर शिक्षा प्रदान की जा रही है।विद्यार्थियों को परीक्षा और शिक्षा संबंधी जो प्रेशर होता है उसे कम करने की व्यवस्था की जाएगी तथा इसमें छात्रों की काउंसलिंग भी की जा रही है।ई-लर्निंग के लिए टाइमटेबल की व्यवस्था,कृषि, मेडिकल, टेक्निकल एजुकेशन में ऑनलाइन की व्यवस्था की जा रही है। श्री अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी ने कहा सरकारी अधिकारी, कर्मचारी आरोग्य सेतु का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी हमने बड़ी कार्यवाही की है-
150000 प्रतिदिन सैनिटाइजर का निर्माण हो रहा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने को कहा गया।11 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण अब तक हो चुकाहै।एफआईआर दर्ज कर 28000 ज्यादा लोगों पर कार्यवाही की गई।
6 लाख लीटर सैनिटाइजर अब तक बिक भी चुकाहै। अपर प्रमुख प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि 6 करोड़ 31 लाख रुपए समन शुल्क वसूला गयाहै।फेसबुक, ट्विटर और टिक टॉक के मामलों पर भी कार्यवाही की गई है।किसी व्यक्ति को कोई कठिनाई ना हो घर तक व्यवस्था हो उस पर हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
सीएम योगी का यही निर्देश है जहां-जहां हॉटस्पॉट हैं वहां वहां जांच होगी।
जिलाधिकारियों ने जहां जहां केस निकले वहां वहां हॉटस्पॉट बनाएंहैं।हॉटस्पॉट को पूरी तरीके से सील कर सभी सुविधाएं डोर स्टेप पर दें रहे हैं।सभी तबलीगी के क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की जा रही है।आपको घर बैठे ऐप के माध्यम से भी सुविधा मिलेगी।51 लाख 94010 लीटर दूध घर-घर पहुंचाया गया।किराना के 49026 माध्यमों से होम डिलीवरी दी जा रही है।3 करोड़ 56 लाख राशन कार्डो में 80% वितरण किया जा चुका।1226000 फूड पैकेट तैयार कर लोगों तक पहुंचाए गए।30328 इकाइयों द्वारा कर्मियों को वेतन भुगतान कर दिया गया।5281 बंद इकाइयों को चालू किया गया।यूपी के वेतन भुगतान सिस्टम को दूसरे राज्यों ने भी लागू किया।आटा मिल और फ्लोर मिल 905 और चालू कराई गई है।तेल मिल और दाल मिल चालू कर दी गई है।
राजस्व विभाग ने 125000 लोगों को लगाया है।

विज्ञापन बॉक्स