उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ ही पुलिस ने अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है।

Listen to this article

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ ही पुलिस ने अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है।

रिपोर्ट-गीरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उत्तर प्रदेश में खासकर हॉटस्पॉट के मद्देनजर लखनऊ, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद व अन्य जिलों में ड्रोन कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है। संक्रमित क्षेत्रों में पुलिसकर्मी दूर से ही चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।लॉकडाउन के दौरान लोगों की सड़कों पर आवाजाही को और नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने चेकिंग के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी हॉटस्पॉट की गतिविधियों पर नजर रखी। सभी स्थानों पर की जा रही कार्रवाई व पुलिस व्यवस्थाओं का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है।दरअसल, तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के जरिए कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता देख पुलिस व प्रशासन रणनीति बनाने में जुट गए हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ अन्य जिलों में भी हॉटस्पॉट तय कर वहां सुरक्षा का घेरा बढ़ाया जाएगा। दूसरे चरण में की जानी वाली कार्रवाई को लेकर भी होमवर्क शुरू हो गया है। प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान उत्तरप्रदेश ने पूरे प्रदेश में अब की गई कार्यवाही का विवरण पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि प्रदेशभर के 5422 बैरियर नाका पर पुलिस ने की चेकिंग के दौरान अब तक 1460095 वाहनों को पुलिस ने चेक किया जिनमें
334393 वाहनों का चालान और 20898 वाहन सीज किए गए और6 करोड़ 09 लाख 60,384 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया,
धारा 188 के तहत 1432 केस, ईसी एक्ट के तहत 368 मुकदमे दर्ज किए गए।

विज्ञापन बॉक्स