जिलाधिकारी का जनपद के सब्जी उत्पादक किसानों के हित में उठाया गया सराहनीय कदम

Listen to this article

 

जिलाधिकारी का जनपद के सब्जी उत्पादक किसानों के हित में उठाया गया सराहनीय कदम

जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल समिति बनाकर कार्यवाही शुरू की गई

आज ग्राम-भतावा से 125 कुंतल टमाटर बिक्री हेतु मंडी गया

 

रिपोर्ट-गीरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जनपद में सामयिक कृषि कार्यों के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है, जिसकी वजह से किसान जहाॅं अपनी फसल की कटाई, मडाई का कार्य भली-भाॅंति कर रहे है वही दूसरी ओर अनाज, फल सब्जी को मण्डी मे ले जाकर बिक्री कर सके इसकी भी व्यवस्था की गई है। विगत दिनो जिलाधिकारी को क्वारंटाइन केन्द्रें के निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक सिरौसी के ग्राम भतावा के किसानों ने शिकायत की कि उनके खेतों में टमाटर, लौकी, खीरा सब्जी खराब हो रही है। लाॅकडाउन के कारण वह सब्जी बाजार नही ले जा पा रहे है। यही स्थिति रही तो सब्जी उत्पादक क्षेत्र के हजारों किसान भुखमरी की कगार पर पहुॅंच जायेंगे, बैंक का कर्ज भी अदा नही कर पायेंगे। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया और तुरन्त समिति बनाकर कार्यवाही शुरू हो गई। उप कृषि निदेशक ने बताया कि सब्जी उत्पादक 452 कृषकों को सब्जी बिक्री हेतु मण्डी ले जाने के लिये कृषि विभाग ब्लाॅक प्रभारी एवं बी0डी0ओ0 के स्तर सेे पास निर्गत किये गये हैं। कोई भी किसान ग्राम-प्रधान या आपस में समूह बनाकर लोडर, पिकअप, ट्रैक्टर में मण्डी तक विक्रय हेतु सब्जी ले जाने के लिये पास प्राप्त कर सकते है। आज ग्राम-भतावा से 125 कुन्तल टमाटर बिक्री हेतु उन्नाव मण्डी गया। अन्य ग्रामों से अब किसान सब्जी बिक्री हेतु मण्डी ले जाने लगे है, इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। जिलाधिकारी की इस पहल को सभी किसानों ने सराहा है।उप कृषि निदेशक नंद किशोर ने बताया कि सब्जी उत्पादन करने वाले 452 किसानों को मंडी में सब्जी की आसानी से बिक्री हेतु पास जारी किये गये हैं। साथ ही कटाई और मड़ाई के लिए 128 कम्बाइन हार्वेस्टर के पास भी जारी किये गये हैं। जिससे किसानों को सुविधा हो सके। जिलाधिकारी ने सभी राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अन्नदाता किसान भाइयों को खेती किसानी के कार्यों में हर सम्भव मदद की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि एक किसान की वजह से ही आज पूरा देश घर बैठे खाना खा रहा हैै। इसलिये ही किसान इस देश की रीढ की हड्डी कहलाता हैं।

विज्ञापन बॉक्स