नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिलाधिकारी ने की प्रगति समीक्षा बैठक

Listen to this article

 

नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिलाधिकारी ने की प्रगति समीक्षा बैठक

रिपोर्ट-गीरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव। नोवेल कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिये जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में नियमित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गयी विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग की ईकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधायें सुनिश्चित कराने आदि व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने एवं हो रहे कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री एवं वस्तुयें उपलब्ध कराने हेतु निर्धारित दरें तथा दूध, सब्जी, राशन आदि की व्यवस्था की आपूर्ति घर-घर की जा रही है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि घर में बैठे बच्चों से कोरोना पर निबन्ध प्रतियोगिता करायें, पुरस्कार स्वरूप उन्हें सेनिटाईजर, मास्क आदि दिये जायें। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप को अधिक से अधिक डाउनलोड करायें ताकि कोरोना के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता आये। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे दुकानों पर भीड़ न लगायें। उन्होंने जनपद के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन की व्यवस्था पर जोर दिया तथा पशुओं के चारे की व्यवस्था व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर सहित अन्य उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स