चिकित्सा अधीक्षक की मनमानी से कहीं दे ना जाये कोरोना को दस्तक

Listen to this article

 

चिकित्सा अधीक्षक की मनमानी से कहीं दे ना जाये कोरोना को दस्तक

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ-उन्नाव

पंडित जवाहरलाल नेहरू उच्चीकृत राजकीय चिकित्सालय में बांगरमऊ जिला उन्नाव के अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार स्वयं बगैर मास्क लगाए कोरोना एडवाइजरी व लॉक डाउन की भी अवमानना करते हुए 2 दर्जन से अधिक लेबरों-मिस्त्री आदि को लेकर शासन के प्रभाव से चिकित्सालय की बाउंड्री वॉल दिन रात बनवाने में लगे हैं तथा वर्तमान में भी जिसका कार्य प्रगति में है, करा रहे हैं। जबकि सूत्रों का कहना है जिस तरफ यह बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे हैं उधर से वर्षों से लोगों के आने-जाने का रास्ता रहा है। बांगरमऊ की लगभग 25 प्रतिशत जनता उस रास्ते से आती जाती है। चिकित्सालय के अधीक्षक, डॉक्टर व कर्मचारियों द्वारा लॉक डाउन के समय कोरोना एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि धारा 144 लागू है। लेबर कर्मचारी इत्यादि को मिलाकर इस निर्माण स्थल पर लगभग 50 लोग 1 मीटर की दूरी का अंतर अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब इस लॉक डाउन उल्लंघन की सूचना रात 8:00 बजे उच्च अधिकारियों को मोबाइल फ़ोन द्वारा दी गई तो उसके बाद सूचना पर सक्षम अधिकारियों ने कार्य बंद करा दिया। कार्य बंद होने के बाद मध्य रात्रि चिकित्सा अधीक्षक ने पुनः कार्य प्रारंभ करा दिया, जो खबर लिखे जाने तक जारी है। सूत्रों का कहना है यदि कोई अपने स्तर से चिकित्सालय प्रांगण की जांच कराए तो यह ज्ञात होगा कि किस प्रकार उच्च अधिकारियों के मना करने के बाद भी चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक लोगों के स्वास्थ्य की परवाह किए बिना धड़ल्ले से निर्माण कार्य करा रहे हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स