डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार की बड़ी कार्रवाई

Listen to this article

 

डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार की बड़ी कार्रवाई

कोविड-19, क्वाॅरेंटाइन, कम्युनिटी सेंटर पर अव्यवस्था, ग्राम विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

राममूर्ति स्मारक अस्पताल को कोरोना वायरससे निपटने के लिये 100 बेड को किया आरक्षित

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर अपने भ्रमण के दौरान नवाबगंज क्षेत्र मेें स्थापित राममूर्ति स्मारक अस्पताल में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उनके उपचार हेतु 100 बेड आरक्षित कराये जाने एवं अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। उपस्थित प्रबन्धक को निर्देश दिये कि समय से बेडो की तैयारी रखे ताकि समय पर इस अस्पताल का उपयोग किया जा सकें। जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय भैसौरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय, श्याम लाल इंटर काॅलेज विकास क्षेत्र नवाबगंज का निरक्षण के दौरान बाहर से आये ग्रामीणों को क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर क्वाॅरेंटाइन किये गये व्यक्तियों के रहने, खाने एवं उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

*ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई*

उप जिलाधिकारी हसनगंज, जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पचायत एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान से विस्तार से जानकारी ली।

जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय भैसौरा में क्वाॅरेंटाइन सेंटर में रखे गये 12 लोगो के बारें में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी गुडडू श्रीवास्तव से पूछताछ की। मिली जानकारी से असंतुष्ट होने पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी गुडडू श्रीवास्तव को विभागीय कार्यवाही एवं चार्जसीट दिये जाने के निर्देश दिये।

अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश

जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को नवाबगंज विकासखंड में सही सुपरविजन एवं उनके द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व तैयारियों का स्थलीय पर्यवेक्षण के दौरान संतोषजनक न होने के कारण उन्हे भी स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी कन्या प्राथमिक विद्यालय, नवाबगंज में बने कम्यूनिटी किचेन का निरीक्षण किया। उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नवाबगंज अनिल कुमार से कम्यूनिटी किचेन, कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में अब तक आई शिकायतों के निस्तारण के बारे में सन्तोष जनक जवाब न दे पाने के कारण अधिशाषी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

क्वॉरेंटाइन से निकले तो होगी एफआईआर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी व्यक्ति क्वारन्टाईन समय अवधि तक अनिवार्य रूप से इसी स्थल पर रूकें। यदि वे किसी समय स्थल छोड़ते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर रखे गये लोगों का नियमित परीक्षण के साथ ही खान-पान का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए। क्वाॅरेंटाइन किये गये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त फिट होने पर ही उनके घर भेजा जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाये। क्वाॅरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुये व्यक्तियों की देखरेख में लगाये गये कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाये जाने की जानकारी हासिल की।

कम्युनिटी किचन से सरकारी कर्मचारियों को भोजन नहीं

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दो में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कम्यूनिटी किचेन से उन्ही पात्र लोगो को खाना पहुचाया जायें जो पात्र है। प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि जो पात्र नहीं है, सरकारी कर्मचारी है उन्ही में वितरण कर कर्तव्यों का निर्वाहन किया जा रहा है। जो आपत्ति जनक है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, उप जिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा, उप निदेशक सूचना डाॅ. मधु ताम्बे आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स