उन्नाव सीएमओ आशुतोष की बड़ी कार्रवाई तीन डॉक्टर समेत छह स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस।

Listen to this article

 उन्नाव सीएमओ आशुतोष की बड़ी कार्रवाई तीन डॉक्टर समेत छह स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव कोविड 19 महामारी के दौरान भी कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने में लापरवाही करने वाले तीन डॉक्टर और तीन अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा समाप्त करने और कोविड 19 आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई करने की नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। साथ ही स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर ड्यूटी पर नहीं आए और स्पष्टीकरण नहीं दिया तो सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने संक्रमण के इस महामारी के दौर में भी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर शिकंजा कसा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी न्यू पीएचसी ऊगू 26 मार्च से ड्यूटी पर अनुपस्थित चल रहे हैं। 6 अप्रैल को कोविड 19 यूनिट बिछिया के कार्यों को लेकर प्रशिक्षण में भी शामिल नहीं हुए। इसी अस्पताल के डॉ. शैलेंद्र कुमार 27 मार्च से अनुपस्थित चल रहे हैं सीएमओ का कहना है कि सभी अवकाश निरस्त होने के बाद भी अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही है। सफीपुर सीएचसी में तैनात डॉ. अंजली सिंह ने बीमारी का प्रार्थनापत्र दे रखा है। सीएमओ ने तीनों डॉक्टरों को नोटिस जारी कर दी है। इसके साथ ही फतेहपुर चौरासी पीएचसी के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामनाथ 10 दिन से अनुपस्थित हैं। सफीपुर सीएचसी के बीसीपीएम सुशील कुमार कोविड 19 की रिपोर्टिंग में लापरवाही तथा स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी फतेहपुर चौरासी पीएचसी राघवेंद्र भी अनुपस्थित चल रहे हैं। जिस पर सीएमओ ने तीनों को नोटिस जारी कर सेवा समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया है।

विज्ञापन बॉक्स