मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के 75 जिलों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश में लागू लाकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Listen to this article

https://youtu.be/6X5hd3R6rMM

मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के 75 जिलों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश में लागू लाकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को बताया कि जो इलाके सील किए गए हैं उन सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में उनमें डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुदृढ़और प्रभावी बनाया जाए और उन क्षेत्रों में मेडिकल सैनिटाइजेशन व डोर स्टेप डिलीवरी टीमों का ही आवागमन हो ।उन्होंने यह भी कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सेक्टर बिभाजित करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की तैनाती करें ।सील किए गए क्षेत्रों में सर्विलांस गतिविधियां बढ़ाई जाए और सभी राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध वेंटिलेटर्स का ऑडिट कराया जाए। मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटाइन सभी व्यक्तियों से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से संपर्क कर कुशल क्षेम की जानकारी लेने के भी निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति द्वारा फेस कवर, मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए और चेहरे को कपड़े, रुमाल, गमछा, दुपट्टा से ढक कर ही बाहर निकला जाए ।इसके अलावा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

विज्ञापन बॉक्स