लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा

Listen to this article

 

लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने विकास भवन सभागार में कोविड-19 महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से जनपद में कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ देने की तैयारियों एवं जनमानस को स्वास्थ्य से सम्बन्धित सुविधायें सुनिश्चित कराये जाने की प्रगति तथा जनसामान्य से लगातार सम्वाद के माध्यम से अर्थ व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव हेतु अबतक बनाई गई लगभग 11 समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में श्रम स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाॅकडाउन के दौरान नगरीय एवं ग्रामीणवासियों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। कन्ट्रोल रूम में आई शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करें।

विज्ञापन बॉक्स