गांव-गांव घूमकर गरीब निर्धन परिवारों को कांग्रेश के संयुक्त सचिव ने राशन सामग्री का वितरण किया

Listen to this article

 

 

गांव-गांव घूमकर गरीब निर्धन परिवारों को कांग्रेश के संयुक्त सचिव ने राशन सामग्री का वितरण किया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव ।
तहसील क्षेत्र के गांव-गांव घूमकर गरीब निर्धन परिवारों को कांग्रेश के संयुक्त सचिव ने राशन सामग्री का वितरण किया है।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों की सेवा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके पुरखों की राजनीति का क्षेत्र ही नहीं जन्मभूमि रहा है ।जिससे क्षेत्र की जनता से उन्हें अत्यधिक लगाव है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ल ने आज बांगरमऊ विधान सभा मे सुरसेनी, जोगीकोट, माड़ापुर, हफीजाबाद,कुडीना एवं बांगरमऊ ग्रामीण में कोरोना के चलते लाकडाउन से प्रभावित अत्यंत गरीब परिवारों को एक महीने का राशन, मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन इत्यादि का वितरण किया। इस अभियान से 200 परिवार लाभान्वित हुए।
श्री शुक्ल ने बताया कि यह अभियान माननीया प्रियंका गांधी जी,माननीय अजय कुमार लल्लू जी, एवं माननीया अन्नू टंडन जी के आवाहन पर काँग्रेस के सिपाही अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है । इसके अलावा इस क्षेत्र का हफीजाबाद गांव उनका पैतृक गांव है ।जहां से उनके पूर्वज राजनीति में सक्रिय रहकर इस क्षेत्र की जनता की सेवा करते थे और क्षेत्र विकास के लिए संघर्ष आजीवन करते रहे ।जिससे उनको इस क्षेत्र और क्षेत्र की जनता से विशेष लगाव है। वितरण करने के समय प्रमुख रूप से रणवीर कुशवाहा , सुशील , संदीप मौर्य, बबलू यादव , शील द्विवेदी, रवि कश्यप, दुत्तन सिंह , श्याम शंकर तिवारी , विनोद कश्यप और सौरभ तिवारी शामिल रहे।