दूसरे प्रांतों से आने वाले परदेसियों का भी पूरा डाटा तैयार किया जायेगा

Listen to this article

दूसरे प्रांतों से आने वाले परदेसियों का भी पूरा डाटा तैयार किया जायेगा

उन्नाव : अभी तक स्वास्थ्य विभाग विदेश यात्रा करने वालों की पूरी हिस्ट्री पता कर रहा था। दूसरे राज्यों से आने वालों को क्वारंटीन सेंटर भेजने पर सारा ध्यान केंद्रित किए था लेकिन अब सर्विलांस का पैटर्न बदला गया है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे राज्यों से आने वालों का गांव-गांव चिह्नाकन करा चुका है। अब वह उनसे जिस राज्य से आएं हैं वहां रहने से लेकर पास पड़ोस के हालातों तक की जानकारी लेगा।

स्वास्थ्य विभाग अभी तक विदेश से आने वालों पर निगाह जमाए था। सर्विलांस में भी सारा ध्यान उनकी सेहत पर केंद्रित था। लेकिन अब सर्विलांस का पैटर्न बदला गया है। दूसरे प्रांतों से आने वाले परदेसियों का भी पूरा डाटा तैयार करेंगे। उसके बाद जो लोग दूसरे राज्य के उन क्षेत्रों से आए होंगे जहां उस राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं तो उसे विशेष निगरानी के तहत क्वारंटाइन कराया जाएगा। यही नहीं उनके परिजनों की सेहत पर भी नजर रखी जाएगी। संक्रामक रोग नियंत्रण विभाग के प्रभारी डॉ. आरएस मिश्र ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले किस राज्य से आए हैं वहां किस मोहल्ले में रहते थे किसी वहां किसी पड़ोसी को कोरोना तो नहीं था। उनसे जानकारी जुटाने के बाद संबंधित राज्यों से संपर्क साध यह पता किया जाएगा जिस क्षेत्र के रहने वाले उस क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है। अगर वहां कोई पॉजिटिव केस हुआ तो उस परदेसी को विशेष निगरानी में क्वारंटीन सेंटर पर रखा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स