जिलाधिकारी ने सब्जी उत्पादक किसानों के लिए पास जारी करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने फेरी लगाकर भी सब्जी बेचने के लिए पास देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने सब्जी उत्पादक किसानों के लिए पास जारी करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने फेरी लगाकर भी सब्जी बेचने के लिए पास देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वत्रंत पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने किसानों की बर्बाद होती सब्जी की फसल के लिए उठाया कारगर कदम उठाए हैं उन्होंने किसानों को मंडी तक अपनी उपज लाने के लिए पास जारी करने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा है कि गांव में फेरी लगाकर सब्जी बेचने के लिए भी पास दिए जाएंगे।उन्होंने इस कार्य के लिए ब्लाक स्तर पर समिति बनवाई है । समिति के खण्ड विकास अधिकारीे अध्यक्ष होगें एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि,तथा पंचायत, उद्यान निरीक्षक,बीज गोदाम प्रभारी, कृषि रक्षा पर्यवेक्षक होंगे आदि सदस्य बनाये गए हैं।उप कृषि निदेशक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो पर्यवेक्षण के साथ सूचनाएं एकत्र कर जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे ।

पास बनाने के लिए यह प्रारूप जारी किया गया है
*👇प्रारुप 👇*
ग्राम का नाम
मंडी में बिक्री हेतु ले जाने वाली
सब्जी का नाम एवं मात्रा कुंतल
1,टमाटर
2, खीरा
3, कद्दू
4, लौकी
5, अन्य
उपरोक्त सब्जी बिक्री हेतु ले जाने वाली मंडी का नाम
पास निर्गत करने हेतु
वाहन चालक का नाम
डी एल
आधार कार्ड
वाहन का नाम एवं नंबर
किसान का नाम मोबाइल नंबर एवं
आधार कार्ड जो सब्जी मंडी ले कर जाएंगे!!
उपरोक्त सूचना तैयार कर अपने अपने ब्लॉक में बीडीओ से 9 अप्रैल 20 को 10 बजे पास जारी कराने हेतु किसान को
कृषि रक्षा इकाई प्रभारी के साथ भेजें।
प्रभारी उपरोक्त कार्य बीज भण्डार पर रहकर पीएम किसान कार्य के साथ करें।
ए डी आे एजी पी पी एवं कृषि रक्षा इकाई प्रभारी बीडीओ के समक्ष किसान के साथ उपस्थिति हो कर पास जारी कराए ।

विज्ञापन बॉक्स