अधिकारियों ने प्रदेश के लोगों से कहा है कि हॉटस्पॉट एरिया ही होगा सील,बाकी जगह पहले जैसा ही लॉकडाउन रहेगा,अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाने की अपील,

Listen to this article

अधिकारियों ने प्रदेश के लोगों से कहा है कि हॉटस्पॉट एरिया ही होगा सील,बाकी जगह पहले जैसा ही लॉकडाउन रहेगा,अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाने की अपील,

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ

कोरोना वायरस को लेकर यूपी में हालातों को लेकर
अपर प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी हितेश अवस्थी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन लोक भवन मीडिया हॉल मे किया।जिसमें पत्रकारों को उक्त अधिकारियों ने बताया कि
जिन जनपदों में 6 से ज्यादा कोरोनावायरस हैं उन इलाकों को चिन्हित कर सख्त से सख्त व्यवस्था वहां लागू की जाएगी..

सभी 15 जिलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी..

आगरा में गाजियाबाद में 13 गौतम बुध नगर में 12 वाराणसी में 4 शामली में तीन मेरठ में सेवन बरेली में एक बुलंदशहर में तीन बस्ती में तीन फिरोजाबाद में तीन सहारनपुर में चार महाराजगंज में चार सीतापुर में एक लखनऊ में 8 बड़े हॉटस्पॉट और छोटे 4 पाए गए हैं इन सभी थानों के अंतर्गत विशेष रूप से जन सहयोग लेकर हंड्रेड परसेंट लॉक डाउन का पालन करना पड़ेगा..

जिन जिलों में 6 या 6 से अधिक केसेज हैं, वहां के हॉट-स्पॉट को चिन्हित कर सील किया जाएगा…

अलग अलग शहरों में इन हॉट-स्पॉट की संख्या अलग-अलग है…

लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉट-स्पॉट चिन्हित किये गए हैं…

इन हॉट-स्पॉट्स के अलावा अन्य स्थानों पर लॉक्डाउन की स्थिति पूर्व की भांति रहेगी –
राजधानी में 12 हॉटस्पाट सील होंगे ,विजय खंड में डॉ. नाजिया के घर हॉटस्पाट,डॉ. नाजिया के घर के आसपास होगा सील ,इंदिरानगर के कैफ अली आब्दी का घर सील ,आब्दी के घर के आसपास का इलाका भी सील,खुर्रमनगर के अलीना एंक्लेव इलाका हॉटस्पाट,डॉ. तौसीफ हैदर के घर और आसपास हॉटस्पाट,विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा,यश ठाकुर के घर के आसपास हॉटस्पाट ,सदर में मस्जिद अलीजान इलाका हॉटस्पाट,मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल चारबाग हॉटस्पाट,फूलबाग मस्जिद कैसरबाग हॉटस्पाट ,मोहम्मदिया मस्जिद मुजम्मिल नगर सहादतगंज ,लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा हॉटस्पाट ,नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग इलाका सील होगा,खजूर वाली मस्जिद त्रिवेणीनगर हॉटस्पाट ,अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियांव,रजौली मस्जिद गुडंबा इलाका हॉटस्पाट

वाराणसी – सीलिंग प्रक्रिया को लेकर DM का बयान , 4 स्थानों को बनाया गया पहले से हॉटस्पॉट,गंगापुर-लोहता-मदनपुरा और बजरडीहा हॉटस्पॉट,नए मरीज मिलने वाले स्थान होगे सील,हॉटस्पॉट इलाको में सीलिंग की,तारीख बढाई गई,30 अप्रैल तक हॉटस्पॉट एरिया रहेगे सील।

कानपुर – कानपुर में 12 हॉटस्पाट सील होंगे ,12 मस्जिद और 1 मदरसा हॉटस्पाट में ,चमनगंज, कर्नैलगंज, कुलीबाजर हॉटस्पाट ,कुलीबाजार में तीन मस्जिदें भी हॉटस्पाट ,नौबस्ता, मछरिया, बाबूपुरवा हॉटस्पाट, मुंशीपुरवा, घाटमपुर, सजेती हॉटस्पाट।

बुलन्दशहर- हॉटस्पॉट को लेकर डीएम का बयान- जिला सील करने की बात बिल्कुल गलत’,पॉजिटिव मरीज मिलने वाला स्थान होगा सील’,‘जनपद में तीन जगह हॉटस्पॉट बनाए गए है’,‘वीरखेड़ा गांव थाना सिकंदराबाद एरिया सील’,मोहल्ला रुकनसराय कोतवाली नगर सील’,जहांगीराबाद के आसपास के इलाके-मोहल्ला सील’, इन तीन जगह को छोड़कर पहले जैसा ही नियम लागू’।

बरेली- पुलिस ने लोगों से अपील की, हॉटस्पॉट एरिया ही होगा सील,बाकी जगह पहले जैसा ही लॉकडाउन रहेगा,अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाने की अपील, बरेली में सुभाषनगर एरिया सील किया गया।

विज्ञापन बॉक्स