आज पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत लोगों की बैठक की

Listen to this article

आज पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत लोगों की बैठक की

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव 
फतेहपुर चौरासी थाना परिसर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत लोगों की बैठक की। बैठक में इन धर्मगुरुओं से अपील की कि आने वाले शबबेरात व हनुमान जयंती आदि के कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से न कर अपने-अपने घरों में ही किए जाएं और करोना को लेकर जारी ब्लॉक डाउन का पालन किया जाए।
बैठक में बोलते हुए क्षेत्रधिकारी सफीपुर एम पी शर्मा ने कहा कि इस समय जारी इस संकट से निपटने के लिए घरों में रहना और एक दूसरे से दूर रहना ही बचाओ का सबसे कारगर उपाय है ।जिससे हमारी अपील है कि आप लोग अपने धार्मिक कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से भीड़-भाड़ जमा न कर घरों में ही संपन्न करने और लाक डाउन के नियमों का पालन करें । प्रभारी निरीक्षक हरिकेश ने कहा कि लाकडॉउन की स्थितियों से निपटने में हम आप सब का सहयोग सराहनीय है । इसी तरह से जब तक लकडाउन है तब तक आप लोग सहयोग करते रहिए और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से अपने और अपने परिवार का बचाव करिए । बैठक में माता भुनेश्वरी देवी आश्रम के महंत नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी पंच पखारी देवी मंदिर लखना पुर समिति के राम किशोर तिवारी व दीपू अवस्थी अख्तियारपुर मंशा देबी मंदिर के महंत राम स्वरूप, पूर्व चेयरमैन साबिर अली ,समसुद्दीन खान ,सलीम टेलर आदि लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स