उच्चाधिकारी चाहे रात दिन पसीना बहाए लेकिन मानवीय सम्बेदना से परे उनके अधीनस्थ सुधरने का नाम नही ले रहे

Listen to this article

 

उच्चाधिकारी चाहे रात दिन पसीना बहाए लेकिन मानवीय सम्बेदना से परे उनके अधीनस्थ सुधरने का नाम नही ले रहे

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ उत्तर प्रदेश

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपदा के संकटकालीन समय में मानवता के चलते लोग भूखे न रह जाए इसके लिये चाहे जो निर्देश दे व्यवस्था सुधारने के लिए उच्चाधिकारी चाहे रात दिन पसीना बहाए लेकिन मानवीय सम्बेदना से परे उनके अधीनस्थ सुधरने का नाम नही ले रहे है इसका जीता जागता उदाहरण आज विकास खण्ड सफीपुर में देखने को मिला जब जिलाधिकारी के अनुरोध पर लाँक डाउन के तेरहवे दिन ब्लाक प्रमुख रमा सिंह अपने प्रतिनिधि पुत्र आदित्य एवं पति अशोक सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ अचानक दोपहर बाद ब्लाक पहुँच कमन्यूटी किचन का निरीक्षण किया तो वहाँ केवल आटा गुथा हुआ मिला सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त थी !!प्रमुख रमा सिंह ने कमन्यूटी किचन प्रभारी कुशल पाल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा जब दो बज चुका है अभी आपका लंच पैकेट ही नही तैयार है तो यह सेण्टर पर कब जाएंगे जबकि शासन एवं प्रशासन के निर्देश है 12 बजे तक पहुँच जाना चाहिए •!! प्रमुख के नाराजगी जताने पर आनन फानन तैयारी शुरू हुई बिना सुरक्षा मानकों को अपनाए खाना बनाया जाने लगा !!प्रमुख परिवार से अपना दर्द साझा करते हुए प्रभारी ने बताया कि आटा, चावल जैसी सामग्री गावो से मिली है अन्य कोई न तो सामग्री मिली है न ही खाना बनाने वाला मौखिक आदेश दे दिया गया है अन्य लोग कोई सहयोग नही करते अधिकारी स्तर पर भी कोई मदद नही मिलती उसकी बात सुनकर प्रमुख भी स्तब्ध रह गई उन्होंने कहा जो शासन से धनराशि मिली है वह कहां गई इसकी जानकारी करेंगी फिलहाल धन की कमी के चलते कोई अव्यस्था न हो इसके लिए वह अपनी ओर से कल व्यवस्था करके कुछ पैसा भेजूँगी उससे व्यवस्था में सुधार लाए लेकिन कोताही नही होनी चाहिए !!कागजो पर वितरण न हो धरातल पर दिखना चाहिए !!इसी के साथ उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत का दायित्व देख रहे एवं विकास खण्ड कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे छोटेलाल को निर्देशित किया सभी ग्रामपंचायतो के कर्मचारियों को फोन कर निर्देशित करे कि वह गावो में जो भी लोग क्वारन्टीन सेंटरों पर रुके है उन्हें खाना पानी या अन्य जरूरत की व्यवस्था सुनिश्चित करे कही कोई समस्या या परेशानी हो तो उन्हें फोन पर बताए!! ब्लाक प्रमुख पति अशोक सिंह से जब कुछ लोगो के खंड विकास अधिकारी के ब्लाक न आने तथा न रुकने की शिकायत की तो उन्होंने कहा यह जिले के अधिकारियों के संज्ञान में है इस समय सिर्फ एक लक्ष्य सेवा भाव से मदद का ही होना चाहिए बाकी सब चीजें लाँक डाउन खुलने के बाद!!!उल्लेखनीय है पूर्व प्रमुख अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह के साथ गत दिनों जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया था कि जहाँ भी आपदा के संकटकालीन दौर में उनकी जिस प्रकार की भी मदद की जरूरत हो उन्हें सूचित करें वह एवं उनका परिवार सदैव तैयार है जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे कहा था कि आप ब्लाक कार्यालय जाकर वहां की गतिविधियों पर नजर रखे जहाँ कमी दिखाई पड़े उन्हें अवगत कराएं इसी अनुरोध पर प्रमुख आज ब्लाक पहुँची थी

विज्ञापन बॉक्स