लखनऊ
यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े
उत्तर प्रदेश में अब तक 2886 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले
कोरोना प्रभावित देशों से अबतक 60985 लोग उत्तर प्रदेश लौटे
अब तक 278 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई
नोएडा में 58, मेरठ में 33, आगरा के 47, लखनऊ 17, गाजियाबाद 23, सहारनपुर 13, बरेली में 6, बुलन्दशहर मे 3, बस्ती में 5, पीलीभीत 2, वाराणसी 7, लखीमपुर खीरी 4, गाजीपुर 5, मुरादाबाद 1, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 4, कानपुर 7, जौनपुर 3, शामली 9, प्रतापगढ़ 2, बागपत 1, हरदोई 1, शाहजहांपुर 1, हापुड़ में 3 बाँदा 2 महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, औरैया 1, बाराबंकी 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
19434 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया
8 आगरा 2 गाजियाबाद और 8 नोएडा,1 लखनऊ समेत 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई
यूपी के बस्ती, वाराणसी और मेरठ जिले में अब तक 1-1 मौत