पीएम मोदी की इस ९ मिनट दीप जलाने की पहल से समस्त भारतवासियों मे एकता की भावना जगी”केशव प्रसाद मौर्य

Listen to this article

https://youtu.be/CHTIYgE0X4o

 

पीएम मोदी की इस ९ मिनट दीप जलाने की पहल से समस्त भारतवासियों मे एकता की भावना जगी”केशव प्रसाद मौर्य

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने आवास -7 -कालिदास मार्ग लखनऊ में रात 9 बजे 9मिनट दीप जलाने हुये कहा कि
कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अपील को पूरे 130 करोड़ देशवासियों ने माना और संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाई. ।

श्री मौर्य ने कहा कि धर्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है। हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक तक माना गया है इस पूरे देश ने इस बात को बखूबी प्रदर्शित किया. ।

उन्होने कहा कि इस कार्य ने कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा तो दिया ही, साथ ही जो लोग कई दिनों लॉक डाउन मे अपने घरों मे हैं ,उनके जीवन में भी सकरात्मक आयी। पीएम मोदी की इस अच्छी पहल से देश के 130 करोड़ भारतवासियों मे एकता की भावना जगी है। इस लड़ाई से लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टर, पुलिस आदि को बल मिला। हम सब एक है, यह संदेश एक दूसरे को मिला। साथ ही कोरोना संकट के इस काल में देश की साधारण जनता को आगे भी इस युद्ध में लड़ने की हिम्मत मिलेगी।

विज्ञापन बॉक्स