जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही अलर्ट, नहीं निकले नमाजी

Listen to this article

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही अलर्ट, नहीं निकले नमाजी

उन्नाव। जुमे की नमाज के लेकर पुलिस पूरे दिन अलर्ट रही। बीघापुर में सीओ ने एक मौलाना को मस्जिद के पास बुलाकर लॉकडाउन में घर में नमाज पढ़ने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक किए जाने की अपील की। पुलिस की सख्ती से शुक्रवार को घर पर ही लोगों ने नमाज अदा की।

जुमे की नमाज को देखते हुए गुरुवार को ही एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को वायरलेस पर निर्देश दिए थे कि सुबह से ही क्षेत्र की मस्जिदों में पुलिस बल को तैनात कर भीड़ इकट्ठा न होने दें। उन्होंने वर्ग विशेष के लोगों से संपर्क कर उन्हें घर पर ही नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किए जाने की भी बात कही थी। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार सुबह से ही जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में माइक से अनाउंस कर लॉकडाउन के अनुपालन में घरों में ही मस्जिद अदा करने की अपील की। दोपहर 12 बजे पुलिस मस्जिदों के बाहर तैनात हो गई।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई के डर व पुलिस को तैनात देख लोगों ने घर पर ही नमाज अदा की। बीघापुर में सीओ एके राय ने भ्रमण के दौरान एक मौलाना को बुलाकर लॉकडाउन के अनुपालन के प्रति जागरूक किया। उन्हाेंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की। एसपी विक्रांतवीर ने भी बांगरमऊ, सफीपुर समेत अन्य जगहों पर मस्जिदों के बाहर तैनात पुलिस बल का जायजा लिया।

विज्ञापन बॉक्स