8 से 3 खुलेंगी दवा की दुकानें औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी

Listen to this article

8 से 3 खुलेंगी दवा की दुकानें औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी

रिपोर्ट -संजय पटेल

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में 3/4/2020 को औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार थोक व फुटकर दवा की दुकानों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा है। यह व्यवस्था जिला अस्पताल के सामने स्थापित मेडिकल स्टोरों पर विशेष रूप से लागू होगी।औषधि निरीक्षक ने बताया कि लाकडाउन के दौरान लोग अनावश्यक रूप से दवाओं के बहाने घर से निकल कर मेडिकल स्टोरों के आसपास भीड़ एकत्रित कर रहे हैं जिसके चलते लाकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण ये निर्देश दिए गए हैं कि थोक और फुटकर प्रतिष्ठान अपनी दुकान सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक खोलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दवाओं की बिक्री करेंगे। इसके बाद होम डिलीवरी के लिए चिन्हित किए गए मेडिकल स्टोरों द्वारा जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता अनुसार फोन आने पर दवाओं की उपलब्धता घर पर कराई जाएगी। उक्त निर्देश का पालन न करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने कहा कि कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक मास्क और सैनेटाइजर की बिक्री मुल्य से अधिक दामों पर न करें अन्यथा शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी।

विज्ञापन बॉक्स