जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये

Listen to this article

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण व राज्य बालिका अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 के दिशा निर्देशों/सुझावों पर कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं। जनपद में कार्यरत जिला बाल संरक्षण अधिकारी, चाईल्ड लाइन, बाल मित्र, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, प्रवर्तन अधिकारी, बाल संरक्षण/बाल कल्याण से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा इस समय समन्वयात्मक सहयोग के साथ दायित्वों के निर्वहन करने की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि देखने में आया है कि देशव्यापी लॉकडाउन के बाद पुरुष व महिलाएं अपने बच्चों के साथ अपने गांव व घर के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। यह स्थिति अत्यंत चिन्ताजनक है कोरोना वायरस के तीसरे चरण के फैलाव को रोकने के लिए तत्कंाल इन प्रवासी मजदूरों व उनके बच्चों के पलायन को रोकने एवं इन्हें सुरक्षित स्थान पर क्वारंटाइन पर रखे जाने की त्वरित कार्यवाही के साथ उक्त इकाइयों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि बाल आयोग व राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ बालकों व महिलाओं की सहायता के लिए उठाये गये कदमों व प्रयासों के व्यापक प्रचार के साथ प्रवासी बालकों के साथ भोजन, आवास, चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखें।

विज्ञापन बॉक्स