बाहर से आये हुये व्यक्तियों को क्वारंटाइन किये जाने की स्थिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Listen to this article

बाहर से आये हुये व्यक्तियों को क्वारंटाइन किये जाने की स्थिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

समस्त नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत पर कम्यूनिटि किचन संचालित
कोई व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में भूखा नहीं रहना चाहिये

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने  विकास भवन के सभागार में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के साथ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनजागरूकता एवं बचाव के उपाए तथा जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी बैठक की। उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/क्षेत्र पंचायत पर कम्यूनिटि किचन का संचालन सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित किये जायें आपदा की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में रखे गये गोवंशों को समय से चारा-पानी की वयवस्था बनी रहे। अब तक विभिन्न अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत होते हुये जो कमियां शेष रह गयीं उन्हें तत्काल पूरा करने के कड़े निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु उपस्थित अधिकारियों से अब तक हुयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये कहा कि लाॅकडाउन के दौरान सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन, फाॅगिंग छिड़काव, सभी स्थलों पर अनिवार्य रूप से करायें। कम्यूनिटि किचन संचालन विधिवत चलते रहें। कहीं से भी यह शिकायत न प्राप्त हो कि जरूरतमंदों को राशन/भोजन की व्यवस्था नहीं हो पायी है। इस आपदा की घड़ी में सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन अधिक से अधिक करें। उन्होंने सेल्टर होम के संचालन एवं बाहर से आये हुये व्यक्तियों को क्वारंटाइन किये जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि ऐसे व्यक्तियों की सूची अनिवार्य रूप से बनाकर स्थिति के अनुसार सेल्टर होम/विद्यालयों/घरों में क्वारंटाइन कराये जाने एवं विशेष नजर बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर शासन में की जा रही है, इसमें किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से व्यक्ति आये हैं अपने क्षेत्र में स्थापित कन्ट्रोल रूम/सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल सूचना उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों द्वारा बाहर से आये हुये व्यक्तियों की जानकारी न देने की स्थिति में दोनों पर एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि स्थाई/अस्थाई गोशालाओं में रखे गये गोवंशों को समय से चारा पानी की व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक दिवस अनिवार्य रूप से क्षेत्रीय भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहें। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0/समस्त ई0ओ0 को निर्देश दिये कि सफाई कर्मियों को मास्क,सेनिटाइजर अनिवार्य रूप सेे उपलब्ध कराया जाये। बाहर से आये हुये व्यक्तियों को जो घरों में क्वारंटाइन किये गये हैं, उनके घरों पर पहचान स्लिप चस्पा करायी जाये। उन्होंने कड़े शब्दों में यह भी कहा कि यदि बाहर से आये हुये व्यक्तियों के चिन्हांकन में व्यक्ति छूटता है और बाद में संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित अधिकारी अपने विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहे। जिन मजदूरों की एक हजार रूपये दिये जाने की सूची तैयार है उनके खाने पीने का विशेष ध्यान रखा जाये। कोई व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में भूखा नहीं रहना चाहिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी आर0 यू0 द्विवेदी, उप निदेशक सूचना डा0 मधू ताम्बे सहित जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स