जिलाधिकारी नें कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में सहयोग करनें की अपील

Listen to this article

जिलाधिकारी नें कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में सहयोग करनें की अपील

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार अपने समस्त नागरिकों विशेषकर श्रमिकों, किसानों, वृद्धों, विधवाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। संक्रमित व संदेहास्पद मरीजों के निःशुल्क इलाज के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी समस्त आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। वर्तमान में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में माननीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट एवं अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनेक औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठन अपने भाइयों व बहनों की मदद के लिए आगे आए हैं जिनके सहयोग व योगदान हेतु प्रदेश सरकार कृतज्ञ है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष नामक कोष है जिसमें जनता या स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान यह चंदा जमा होता है, जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है।
जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार एकाउन्ट का नाम- चीफ मिनीस्टर्स डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड, बैंक का नाम- सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, ब्रांच का नाम- सी0बी0आई0, कैंट रोड, लखनऊ, एकाउन्ट नं0-1378820696, आई0एफ0एस0सी0-CBIN0281571, ब्रांच कोड- 281571, टेली फोन- 0522-2226359 मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अंशदान कर सकते हैं और आयकर अधिनियम 1961, की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट मिलेगी।

विज्ञापन बॉक्स