क्षेत्र में बाहरी शहरों से आ रहे लोगों को गांव के बाहर ही स्कूलों और सामुदायिक भवनों में रुकने की व्यवस्था की गई

Listen to this article

 

क्षेत्र में बाहरी शहरों से आ रहे लोगों को गांव के बाहर ही स्कूलों और सामुदायिक भवनों में रुकने की व्यवस्था की गई

रिपोर्ट – गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव ।
तहसील क्षेत्र में बाहरी शहरों से आ रहे लोगों को गांव के बाहर ही स्कूलों और सामुदायिक भवनों में रुकने की व्यवस्था की गई हैं।जहां उनका डॉक्टरी परीक्षण के साथ-साथ खाने-पीने और रहने के पूरे इंतजाम हैं ।
बताते चलें कि इस तहसील क्षेत्र का हजारों बेरोजगार रोजगार के चक्कर में गांव से पलायन कर दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा, अहमदाबाद, कानपुर
लखनऊ आदि
बड़े-बड़े शहरों में नौकरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। किंतु लाकडाउन घोषित होने के दूसरे दिन बाहरी शहरों में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। और घर जानें के लिए वाहन न मिलने के बावजूद सैकड़ों हजारों किलोमीटर पदयात्रा कर लोग अपने अपने घरों की ओर चल दिए। गांव में इनके आने से कहीं गांव की स्थिति न बिगड़ जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं ।जिसके तहत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित कर गांव के स्कूलों को चिन्हित कर सेंटर बनाया गया और इनके संचालन की जिम्मेदारी पंचायत बिभाग पर सौंपी गई ।जिसका कंट्रोल रूम क्षेत्र पंचायत कार्यालयों पर बनाया गया। बड़ी संख्या में लोग शहरों से गांव पहुंच रहे हैं किंतु उनमें अधिकांश लोग इन सेंटरों पर रुकना गवारा नहीं समझते और गांव वालों के विरोध के बावजूद भी अपने घरों और परिवार में रहने लगे हैं।अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में बांगरमऊ में लगभग 175 फतेहपुर चौरासी में लगभग 115 और सबसे कम गंजमुरादाबाद में 56 लोगों के ठहरने की सूचना प्राप्त हुई है ।गांव वासियों ने बताया तमाम विरोध के बावजूद भी बाहर शहरों से आने वाले लोगों को उनके परिवार के सदस्य संरक्षण दे रहे हैं और चोरी-छिपे अपने घरों में रहने भी लगे हैं। चिकित्सीय जांच की औपचारिकता पूरी कर वह लोग अपने किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी न पाए जाने की बात कहते हैं ।बनाए गए सेंटर सन्नाटे में हैं और किसी गांव में दो तो कहीं चार लोग नजर आ रहे हैं। जबकि बाहर रोजगार के चक्कर में जाने वालों के आंकड़ों की जांच की जाए तो गांव गांव यह संख्या चौकानेवाले निकलेगी।

विज्ञापन बॉक्स