आम जन की दैनिक आवश्यकताओं एवं पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये

Listen to this article

आम जन की दैनिक आवश्यकताओं एवं पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये

जेक्यू फोरगिनिग्स लि0 मगरवारा के सौजन्य से गांयों को चारा पानी एवं रोटी गुड की व्यवस्था लाॅकडाउन तक सचालित रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गायों को गुड एवं रोटी खिलाकर शुभारम्भ किया
 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद उन्नाव को पूर्णतयः लाॅकडाउन होने के कारण आम जन की दैनिक आवश्यकताओं एवं पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के अथक प्रयासों को सफलता मिली है। उनके प्रयास से जेक्यू फोरगिनिग्स लि0 मगरवारा नें गांयों को चारा पानी एवं रोटी गुड की व्यवस्था लाॅकडाउन तक सचालित रखने की ब्यवस्था की है।
जिसकी शुरुआत आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गायों को गुड एवं रोटी खिलाकर की। इस अवसर पर जेक्यू फोरगिनिग्स लि0 के आयोजक एवं संचालक कमल कुमार जैन एवं मयक जैन ने बताया है कि यह कार्यक्रम जनपद में लाॅकडाउन रहने तक यह कार्य किया जाता रहेगा, ताकि पशुओं का भी भरण पोषण होता रहे।

जिलाधिकारी रबीन्द्र कुमार आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत उपरोक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त आवास विकास बाईपास पर विभिन्न जनपदों के परेशान यात्रियों को उनके गनतब्य तक पहुचाये जाने के उद्देश्य से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री अनिल त्रिपाठी को वाहन की व्यवस्था करा कर तत्काल भिजवाये जाने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी स्वयं अन्नपूर्णा धाम के निकट खडे होकर अपने सामने वाहनो में यात्रियों को खाना खिला कर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश एवं जनपद में लाॅकडाउन लागू हो जाने के कारण यातायात के साधनों के बन्द हो जाने से काफी संख्या में दूसरे जनपदो के यात्री अपने गनतब्य स्थलों पर पहुचने के लिए पैदल ही निकल पडने के कारण उन्हे खाने-पीने, रहने आदि की गम्भीर समस्या को देखते हुए सरकार ने उनके आवास तक पहुचाने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए थे।जिसके तहत वाहनों की व्यस्था करायी गयी है ।उन्होने यह भी बताया कि को ई भी व्यक्ति भूखा न रहे, उसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओ आदि के माध्यम से पूरी व्यवस्था करायी जा रही है। जिलाप्रशासन जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बना कर स्थिति पर नजर बनाये हुये है। जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूप की स्थापना होने से पूरे जनपद की गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। जनपद के जिन स्थानों से समस्याओं आदि की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल क्षेत्रीय अधिकारियों को भेज कर समस्याओं का निदान कराया जा रहा है। उन्होनेंअन्नपूर्णा धाम में चलाये जा रहे भण्डारे में आवश्यक वस्तुओं की जानकारी ली तथा कहा कि खाद्यान सामग्री की कमी न होने पाये। उन्होने अतिरिक्त मजिस्ट्ेट नन्हकऊ को निर्देश दिये कि भण्डारा कम से कम रात्रि 09 बजे तक अवश्य खुला रहे ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
उधर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपनी टीम के साथ बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मौजूद रहकर दिल्ली की ओर से आ रहे लोगों का डॉक्टरी परीक्षण तहसील के उपजिलाधिकारी अक्षत कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मौजूद रह कर संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के चिकित्सक डाक्टर दिलीप के साथ आई चिकित्सक टीम से सभी की मेडिकल जांच करवाई और प्रभारी निरीक्षक बेहटा मुजावर द्वारा एक्सप्रेस वे पर अन्य प्रदेशों/ जनपदों से आये यात्रियों को भोजन प्रदान किया गया । फिर उनके गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित भेजा गया।
उधर जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) उन्नाव को निर्देश दिए हैं कि 24 घण्टें में काफी लोग दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रों से जनपद में आये हैं। जिनकी स्क्रीनिंग करके गाँवों में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी से बचाव हेतु यह आवश्यक है कि उन्हें कम से कम 14 दिन गांव के बाहर किसी सरकारी भवन/ सार्वजनिक भवन में आइसोलेशन में अथवा कोरान्टाइन में रखा जाये।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि किसी सार्वजनिक स्थान व सरकारी भवन में रखने की स्थिति में खाने पीने की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराये गये ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की होगी। उन्होंने कहा कि इसके पर्यवेक्षण का उत्तरदात्वि सम्बंन्धित खण्ड विकास अधिकारी का होगा, इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों से सम्बन्धित सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में अथवा किसी अन्य सार्वजनिक स्थान/ विद्यालय में आइसोलेशन मे अथवा होम कोरान्टाइन में रखा-जाना उचित होगा। खाने-पीने का उत्तरदायित्व समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत का होगा। जिसका पर्यवेक्षण समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था का अनुपालन कड़ाई से तत्काल सुनिश्चित करायें जिससे कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से जनता को पूर्ण रूप से बचाया जा सके।

विज्ञापन बॉक्स