फतेहपुर चौरासी प्रभारी निरीक्षक ने असहाय वृद्ध जख्मी व्यक्ति को उपचार करा वृद्धा आश्रम में दाखिल कराया

Listen to this article

 

फतेहपुर चौरासी प्रभारी निरीक्षक ने असहाय वृद्ध जख्मी व्यक्ति को उपचार करा वृद्धा आश्रम में दाखिल कराया

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

उन्नाव

फतेहपुर चौरासी प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय क्षेत्र में निकले हुए थे लॉक डाउन अनुपालन करवाने के लिए उन्हें मिट्ठू खेड़ा मोड़ के पास एक मंद बुद्धि व्यक्ति मिल गया जो खाफी बुजुर्ग जख्मी था जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर चौरासी ले जाकर डाक्टर द्वारा उपचार कराया बुजुर्ग व्यक्ति अपना नाम व पता नहीं बता पा रहा था बुजुर्ग व्यक्ति को
को तकिया निगोही वृद्धा आश्रम मे सुरक्षार्थ व स्वास्थ्य हेतु दाखिल कराया

विज्ञापन बॉक्स