कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला: 31 मार्च तक सभी ट्रेनें, मेट्रो रेल और अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद

Listen to this article

कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला: 31 मार्च तक सभी ट्रेनें, मेट्रो रेल और अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद

खास बातें

  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार का बड़ा कदम
  • यात्री ट्रेन, मेट्रो और बस सेवाएं रद्द की गईं
  • आज पीएम मोदी ने किया था जनता कर्फ्यू का आह्वान
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब 31 मार्च तक सभी ट्रेनें, मेट्रो और अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इससे पहले भारतीय रेलवे ने कहा था कि देशभर में 31 मार्च तक यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. इस आदेश से सिर्फ मालगाड़ी को छूट दी गई है. पीआईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर उठाए जाने वाले कदम के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. हालांकि उपनगरीय ट्रेनों और कोलकाता मेट्रो रेल की बहुत सीमित सेवाएं 22 मार्च तक चलती रहेंगी.आवासीय मामले के सचिव डीएस मिश्रा ने मेट्रो कंपनियों को भेजे संदेश में कहा, “कोरोना वायरस के मौजूद परिदृश्य को देखते हुए देशभर के सभी नेटवर्कों पर मेट्रो रेल सेवाओं को 31 मार्च 2020 तक बंद करने का फैसला किया गया है.  वहीं कैबिनेट सचिव की आज राज्य के मुख्य सचिवों के साथ बैठक हुई, जिसके बाद अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं. DMRC ने भी ट्वीट करके 31 मार्च तक मेट्रो सेवाओं के बंद रहने की जानकारी दी है.

विज्ञापन बॉक्स