अचानक लगी आग से गृहस्थी हुई स्वाहा 

Listen to this article

https://youtu.be/UxssIbvv-8E

अचानक आग से गृहस्थी हुई स्वाहा

उन्नाव
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मन्ना नगरी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का हुआ नुकसान, मन्ना नगरी गांव निवासी अनिल ने बताया हम सभी लोग घर में सो रहे थे दोपहर करीब एक बजेअचानक रोने की तेज आवाज आने लगी जग गया तो देखा की छप्पर जल रहा था जब तक पशुओं को बाहर निकालते हम लोग बाहर निकलते तब तक इंजन पम्पिंग सेट व 2 साइकिल सहित घर का सारा सामान जल गया अनिल का छोटा बच्चा भी झुलस गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया।

विज्ञापन बॉक्स