मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित, परिवार सहित आइसोलेशन में भर्ती

Listen to this article

मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित, परिवार सहित आइसोलेशन में भर्ती

kanika-800x582-1-696x506

 

नई दिल्ली : देश और दुनिया में कोरोना का प्रकोप इस कदर छाया हुआ है कि आम लोगों के साथ खास लोग भी इस संक्रमण के चपेट में है. हाल ही में 15 मार्च को लन्दन से लौटी बॉलिवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर में भी इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिसके बाद बॉलीवुड के साथ पुरे देश में हड़कपं मच गया है.

कनिका ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट के द्वारा दी है. कनिका ने कहा कि चार दिनों में मेरे अंदर फ्लू के लक्षण मिले है, जिसके बाद मैंने जांच करवाई जांच के दौरन मुझे कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद मुझे और मेरे परिवार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इस वायरस के दौरान में कई लोगों के सम्पर्क में थी उनकी भी जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में स्कैनिंग के दौरान सामान्य प्रतिक्रिया के मुताबिक मैं घर आ गई थी बाद में सर्दी – जुकाम, बुखार की शिकायत होने पर मैं डॉक्टर से मिली बाद में जांच के दौरान मुझे इस वायरस से संक्रमित पाया गया

विज्ञापन बॉक्स