आवारा जनवरो की सुरक्षा के प्रति मुख्यमंत्री के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है

Listen to this article

आवारा जनवरो की सुरक्षा के प्रति मुख्यमंत्री के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है

उन्नाव
फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत आवारा जनवरो की सुरक्षा के प्रति मुख्यमंत्री के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है।दिनभर आसपास के खेतों में फसलें चट करने के बाद शाम को नगर पंचायत सीमा में सड़कों पर टहलते आवारा जनवर आए दिन वाहनों से टकराकर घायल होकर तीन से चार दिन सड़क पर ही पडे तड़पा करते हैं। किंतु नगर प्रशासन ना तो किसानों के खेतों की फसल और ना ही आवारा घूमते जनवरो की सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व आदेश किया था कि सड़कों और गांव में आवारा जानवर घूमते नजर नहीं आने चाहिए। इसके लिए उन्होंने गांव और नगर पंचायतों में गौशालाओं का भी निर्माण करवाने के निर्देश दिए थे। किंतु नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी ने मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं।और आए दिन आवारा जनवर सड़कों पर टहलते नजर आते हैं,और सड़कों पर निकलने वाले वाहनों से टकराकर घायल होकर तड़प-तड़प कर मर जाते हैं। इतना ही नहीं नगर पंचायत के खेतों में खड़ी किसानों की फसलों को यह आवारा जानवर दिन-रात नष्ट करते रहते हैं और किसानो के द्रारा खदेडने पर खेतों से फिर से नगर की ओर वापस आ जाते हैं ।
किसानों ने अपने खेतों की रक्षा के लिए ब्लेडी तार खेतों पर लगा रखे हैं। नगर प्रशासन आवारा जनवरो को गौशाला में बंद करने की कोई व्यवस्था अब तक नहीं कर सका है और ना ही सड़कों पर तड़प तड़प कर जान दे रहे इन जानवरों को इलाज की ही कोई व्यवस्था अब तक कर सका है।
उधर नगर के कृषक संत कुमार त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने खेतों में खड़ी फसलों को आवारा जानवरों द्वारा नष्ट करने की शिकायत की तो नगर प्रशासन ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए उनके खेतों को नगर सीमा से 5 किलोमीटर दूर होना बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसकी पुनः शिकायत करते हुए अधिशासी अधिकारियों पर भ्रामक और गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है और अवगत कराया है कि उनके खेत नगर सीमा के अंतर्गत ही हैं।
उक्त प्रकरण में नगर पंचायत से जब बात की गई नगर पंचायत द्वारा बताया गया कृषक की भूमि नगर पंचायत सीमा से लगभग 3 किलोमीटर दूर है उक्त प्रकरण नगर पंचायत से संबंधित नहीं है
नगर पंचायत के किसानो नशीम,गौरव,सुभाष माली,राधे वाजपेई, मुकेश, रामबाबू आदि ने जल्द से जल्द आवारा जनवरो की समस्या से निजाद पाने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स