Wednesday, September 11, 2024
Home प्रदेश गांव से बाहर निकलते ही  युवतियों के साथ करते छेड़छाड़ मनचले

गांव से बाहर निकलते ही  युवतियों के साथ करते छेड़छाड़ मनचले

Listen to this article

 गांव से बाहर निकलते ही  युवतियों के साथ करते छेड़छाड़ मनचले

ज़िला उन्नाव/मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौकी का
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौकी निवासनी महिला अपने कपड़े सिलवाने गांव में रहने वाले अजय कुमार के घर जा रही थी तभी पीछे से आय मनचले मोनू पुत्र गंगाराम ने महिला को पीछे से पकड़ लिया और गंदी हरकतें करने लगा महिला ने जब इसका विरोध किया तो मनचले ने उसको पीटा महिला ने जब इसकी शिकायत मनचले के पिता और चाचा से की तो उन लोगों ने भी महिला को जमकर पीटा व गंदी गंदी गालियां दी महिला ने थक हार कर एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली बांगरमऊ उन्नाव दिया

विज्ञापन बॉक्स