कथाव्यास ओम प्रकाश शास्त्री ने सीता-राम विवाह की कथा सुनाई

Listen to this article

https://youtu.be/WzB8fjGs5QA

कथाव्यास ओम प्रकाश शास्त्री ने सीता-राम विवाह की कथा सुनाई

उन्नाव सराय फतेहपुर चौरासी में तकदीर सिंह के आवास पर चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार की रात कथाव्यास ओम प्रकाश शास्त्री ने सीता-राम विवाह की कथा सुनाई। जिसको सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे।

कथावाचक ने कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। जिसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था। राजा ने प्रतिज्ञा ली, कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी देश के राजा और महाराजाओं को निमंत्रण पत्र भेजा। समय पर स्वयंवर की कार्रवाई शुरू हुई और एक-एक कर लोगों ने धनुष उठाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरू जी की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष उठा प्रत्यंचा चढ़ाने लगे तो वह टूट गया। इसके बाद धूमधाम से सीता व राम का विवाह हुआ। कथा प्रसंग में श्रोताओं की भारी भीड़ रही