नगर पंचायत ऊगू में जगराते का आयोजन हुआ

Listen to this article

 

https://youtu.be/x4u_5RJOGTk

पंचायत ऊगू में जगराते का आयोजन हुआ

रिपोर्ट रमाशंकर तिवारी

फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)

स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा ऊगू को एक छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है यहाँ एक से बढ़कर एक सिद्दिपीठ व मनोकामना पूर्ण करने वाले मंदिर स्थापित है यहाँ हजारो की संख्या में भक्त आकर अपनी मन्नते मांगते है और उसके पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धा अनुसार पुण्यदान भी करते है ऐसा ही एक भक्त की भक्ती द्वारा शिद्ध हो गया जब उसके द्वारा माता काली के दरबार में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर माता का भव्य श्रंगार ,जागरण,व भण्डारे का आयोजन कर सभी नगर तथा क्षेत्र वाशियों को जागरण के बाद प्रसाद वितरण किया।
बताते चले कि नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला सुबास नगर निवासी रमकान्ती पत्नी सन्त कुमार द्वारा कुछ दिन पुर माता काली मंदिर पर मांगी गई मन्नत पूरी होने पर उनके द्वारा बीते शनिवार रात्रि में माता का भब्य श्रंगार,व बिल्हौर के कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में जगराता करा सुबह जगराते में आये सभी भक्तों को प्रसाद वितरण कर माता की महिमा का बखान किया।

 

विज्ञापन बॉक्स