पी न्यूज भारत का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ

Listen to this article

पी न्यूज भारत का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ

By  एडमीन

बिछिया,उन्नाव।आज जनपद के नगर मौरावाँ मे पी न्यूज भारत का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमे देश प्रदेश के सैकड़ो पत्रकार व समाज सेवी उद्घाटन समारोह मे पहुंचे ,प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया।

जानकारी के अनुसार आज नगर मौरावा मे महाराजा बिल्डिंग मे पी न्यूज भारत के प्रदेश कार्यालय का फीता काटकर पूर्व नगर अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि पुत्र नवनीत शुक्ला द्वारा किया गया इस उद्घाटन समारोह मे कई नामी हस्तियों ने भाग लिया जिनमे मिसाल समाचार पत्र के सम्पादक ताराचन्द्र जयसवाल,भानुप्रकाश श्रीवास्तव, जनहित कारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, ब्यूरो चीफ मदन चौरशिया,ब्यूरो चीफ अमित आर्या,राजेन्द्र सिंह, शिवम चौरशिया,राजेश यादव, ब्यूरो चीफ पुनीत सिंह, गायत्री शुक्ला,बीरेन्द्र शुक्ला, ब्यूरो चीफ अजय चौरसिया, विनय शुक्ल, सुनील मिश्रा,संजय पाल,आँशू,अरुण दीक्षित, विशाल चौधरी, अभिषेक, आशीष मिश्र,सोनू राजपूत, साहित्य सुकल,आदि के साथ पी न्यूज भारत के एम0 डी 0 राजेश चौधरी,सम्पादक रामराज सिंह,संरक्षक मोहित शुक्ला, प्रदेश ब्यूरो चीफ रामबाबू,आनंद शर्मा, सरवन यादव,बाबू खान, वहीं सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल लोधी, अनिल कुमार, विशाल चौधरी,मनीष चौधरी कुलदीप, ब्यूरो चीफ टीवी 24 पुनीत सिंह व तहसील गायत्री शुक्ल आदि सैकड़ों समाजसेवी इस उद्घाटन समारोह मे मौजूद रहे ,

पी न्यूज़ भारत में जमीन से जुड़ी होगी पत्रकारिता
——————————-
पी न्यूज़ भारत के संरक्षक मोहित शुक्ल ने पी न्यूज़ भारत के उद्धघाटन के अवसर कहा कि पी न्यूज़ भारत ग्रामीण क्षेत्रों व जमीन से जुड़ी हुई खबरों के प्रसारण पर विशेष ध्यान रखेगा साथ ही ये चैनल अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा।

विज्ञापन बॉक्स