शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की चोटी टूटी , विद्युत उपकरण जले  मन्दिर के पुजारी बाल बाल बचे

Listen to this article

शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की चोटी टूटी , विद्युत उपकरण जले  मन्दिर के पुजारी बाल बाल बचे।

रिपोर्ट – रमाशंकर तिवारी

फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)
स्थानीय थाना क्षेत्र में फिर एक बार कुदरत का कहर ओलों व तूफानी बारिस के रूप में बरसा जिससे किसानों की मुसीबतें बड़ी साथ ही शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की चोटी सहित अंदर रक्खे विद्युत उपकरण जल गये मन्दिर के पुजारी बाल बाल बचे।
बताते चले गुरुवार देर रात आये तूफानी बारिस के साथ ओलों ने समस्त क्षेत्रीय किसानों की चिंता बढ़ा दी है वही क्षेत्र के ग्राम कुणिनां में स्थित हरहरेश्वर महादेव मन्दिर की चोटी पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर को काफी क्षति पहुंची जिसमें मन्दिर में लगे पंखे सभी जल गये वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन मन्दिर के पुजारी हरि किशोर शुक्ला वही मंदिर प्रांगण में ही लेटते थे लेकिन रात में आये भीषण तुफान के कारण वह बाहर निकल कर अपने घर के बरामदे में लेट गये जिससे वह बाल बाल बच गऐ।

विज्ञापन बॉक्स