पशु आश्रय स्थल में कई जानवर भूख प्यास के चलते मौत के मुंह में चले गए

Listen to this article

पशु आश्रय स्थल में कई जानवर भूख प्यास के चलते मौत के मुंह में चले गए

उन्नाव

बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम सांईपुर सगौड़ा में पशु आश्रय स्थल में कई जानवर भूख प्यास के चलते मौत के मुंह में चले गए सरकार द्वारा आने वाली धनराशि जानवरों के लिए आती है वह कहां जाती है कहां नहीं जबकि एक और सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि जानवरों के लिए चारा दाना के लिए आती है फिर भी भूख प्यास के कारण मौत के मुंह में यह जानवर जा रहा है।
ग्राम शाहपुर सागवाड़ा में प्रधान व ग्राम पंचायत की मिलीभगत से सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि जानवरों के लिए चारा दाना के लिए आती है मगर घोर धांधली के चलते यह धनराज बंदरबांट कर ली जाती है और जानवरों को भूखा प्यासा रखकर मौत के मुंह में धकेला जाता है दर्जनों जानवर भूख प्यार के कारण तड़प तड़प के मर चुके मगर शासन प्रशासन की भी जानकर अनजान बना हुआ है ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के चलते जानवरों को भूख प्यास के कारण तड़प तड़प के बनना पड़ता है कई बार इस प्रधान की लिखित व मौखिक शिकायतें हुई मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी कई प्रार्थना पत्र रद्दी की टोकरी में चले गए।

विज्ञापन बॉक्स