बस और टेंपो की भीषण टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से हुए घायल ,चार की हुई मौत

Listen to this article

 

बस और टेंपो की भीषण टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से हुए घायल ,

उन्नाव की गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ के पास शुक्रवार को बस और टेंपो की भीषण टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान चार लोगाें की मौत हो गई।

शुक्रवार दोपहर उन्नाव की ओर से ठसा ठस करीब दस सवारियां भरकर एक टेंपो कानपुर की ओर जा रहा था। जिसके पीछे रायबरेली डिपो की बस चल रही थी। कर्मी बिझलामऊ मोड़ के निकट जैसे ही टेंपो पहुंचा बस के चालक ने ओवरटेक किया लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। टेंपो चालक कूद कर भाग गया।

बस सड़क किनारे रेलिंग के सहारे लटक गई। बस चालक भी भाग निकला। टेंपो में सवार नन्हकी (58) पत्नी स्व. रमेश निवासी कर्मी बिझलामऊ की मौके पर ही टेंपो के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि सब्बीर (61) पुत्र मो. नजीर निवासी अखलाख नगर, मुन्ना (60) पुत्र अब्दुल वाहक निवासी पुरानी चुंगी जाजमऊ व अब्बूदुरैश पुत्र फैजुद्दीन निवासी कानपुर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि नन्हकी को जिला अस्पताल भेजा गया जबकि शेष मृतकों के आस-पास के नर्सिंग होम भेजा गया था। दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए है। जिसमें टेंपो में सवार मृतक नन्हकी की बेटी पूनम (30) , दामाद बिरजू (35) पुत्र मोतीलाल निवासीगण दयालखेड़ा उन्नाव, उमा (40) पत्नी कमलेश व उमा के एक बेटा व बेटी है।

जिनकी उम्र दस से बारह वर्ष है। शिवकुमार पत्नी सुरेश निवासी कर्मी गांव के अलावा बस में सवार मो. वकील व मानिकचंद निवासी कानपुर गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका उपचार उन्नाव और कानपुर स्थित अलग-अलग नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और टेंपो को कब्जें में ले लिया गया है।