16 जनपदों के 76 संपर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में की गई अवमुक्त।

Listen to this article

16 जनपदों के 76 संपर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में की गई अवमुक्त।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ /उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में, 250 से अधिक आबादी को बसावटो को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ने की योजना के तहत 16 जनपदों यथा -प्रयागराज, बस्ती, सिद्धार्थनगर , लखीमपुर खीरी, बलरामपुर ,आजमगढ़, बलिया ,अलीगढ़, एटा, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर ,अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर ,बाराबंकी व मिर्जापुर के 76 सम्पर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु 37 करोड़ 53 लाख 22 हजार रुपए की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त की गई है ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ,लोक निर्माण अनुभाग -9 द्वारा जारी कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जारी धनराशि के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स